HomeEducationAIBE 19 Result: एआईबीई-19 का रिजल्ट जारी होने पर कहां-कैसे देखें? इन...

AIBE 19 Result: एआईबीई-19 का रिजल्ट जारी होने पर कहां-कैसे देखें? इन आसान तरीकों से डाउनलोड कर सकेंगे परिणाम

AIBE 19 Result 2025: एआईबीई-19 के लिए लिखित परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई। रिजल्ट की घोषणा अभी नहीं हुई है। एआईबीई-19 के नतीजे अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर घोषित किए जाएंगे।

Advertisements
Advertisements

AIBE 19 Result: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने अब तक अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE 19) के परीणाम जारी नहीं किए हैं। नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

Advertisements

आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, “कृपया ध्यान दें कि AIBE-XIX परीक्षा के परिणाम इस अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर प्रकाशित किए जाएंगे। हमने उम्मीदवारों से प्राप्त सभी आपत्तियों की गहन जांच और समीक्षा की है, और अंतिम उत्तर कुंजी उसी के अनुसार तैयार की गई है। कृपया संशोधित उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।”

एआईबीई-19 परीक्षा में कुल 28 प्रश्न वापस लिए गए, जिसमें हर सेट (A, B, C और D) से 7-7 प्रश्न हटाए गए हैं।

6 मार्च को जारी हुई अंतिम उत्तर कुंजी

अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE 19) की लिखित परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें 19 विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे।

इससे पहले, परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी 28 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 30 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया था, जिसमें प्रति आपत्ति 500 रुपये शुल्क निर्धारित था। 6 मार्च को आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है।

पास करने के लिए न्यूनतम अंक जरूरी 

अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE 19) में पास होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंक हासिल करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40% निर्धारित किए गए हैं। हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, यानी गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं कटेगा।

रिजल्ट कैसे कर सकेंगे चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
  • होमपेज पर “AIBE XIX (19) Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments