HomeNationalमहात्मा फुले साहब की जयंती और बहुजन महापुरुषों के मिशन-मूवमेंट एवं उनकी...

महात्मा फुले साहब की जयंती और बहुजन महापुरुषों के मिशन-मूवमेंट एवं उनकी मानवतावादी बहुजन विचारधारा तथा बहुजन समाज में मजबूत भाईचारा पर खास चर्चा

महात्मा ज्योतिबा फुले की परिनिर्वाण तिथि जिसे बसपा की लिट्रेचर में प्रकाशित किया गया।

महात्मा फुले साहब की जयंती और बहुजन महापुरुषों के मिशन-मूवमेंट एवं उनकी मानवतावादी बहुजन विचारधारा तथा बहुजन समाज में मजबूत भाईचारा पर खास चर्चा
भोपाल, 20 फरवरी 2025

बहुजन समाज परिषद, मध्यप्रदेश के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिराव फुले की 198वीं जयंती पर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 20 फरवरी 2025, गुरुवार को सुबह 12 बजे महात्मा ज्योतिराव फुले भवन, राजीव गांधी चौक, ई-5 अरेरा कॉलोनी, भोपाल (मध्यप्रदेश) में होगा।

कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बहुजन समाज को मजबूत “भाईचारा” बनाना और फुले, शाहू, अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। इस मौके पर बहुजन चिंतन शिविर भी होगा, जहां बहुजन समाज के भविष्य के लिए जरूरी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

Advertisements



दिनेश कुमार गौतम का समर्पण और चेतावनी
बहुजन समाज परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिनेश कुमार गौतम, इस आयोजन के मुख्य वक्ता होंगे। गौतम जी ने बहुजन समाज के लिए शिक्षा, सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन और राजनीतिक सशक्तिकरण को अपनी प्राथमिकता बनाया है। उनके प्रयासों का मकसद देश भर के बहुजन समाज को संगठित कर “शासक समाज” बनाना है।

इस मौके पर दिनेश कुमार गौतम ने इस बात पर जोर दिया कि,
“आजकल बहुजन समाज के महापुरुषों के जन्मदिवस और परिनिर्वाण दिवस गलत तिथियों पर मनाने की जो परंपरा शुरू की गई है, वह एक गहरी साजिश का हिस्सा है। मान्यवर कांशीराम साहब के समय, इन महापुरुषों के जन्म और परिनिर्वाण दिवस सही तिथियों पर मनाए जाते थे। लेकिन कुछ विरोधी ताकतों और षड्यंत्रों के कारण, अब इन तिथियों को बदलने की कोशिश हुई है, ताकि बहुजन समाज में भ्रम फैलाया जा सके। यह बहुजन समाज को कमजोर करने और ब्राह्मणवादी विचारधारा को मजबूत करने का एक षड्यंत्र है।”

गौतम जी ने बताया कि मान्यवर कांशीराम साहब के समय इन महापुरुषों के जन्म और परिनिर्वाण दिवस को सही तिथियों पर मनाने की परंपरा थी, जो इस प्रकार हैं:

Advertisements
Advertisements
सभी बहुजन महापुरुषों की सही और परिवर्तित जन्म और परिनिर्वाण तिथियों की सूची।



1. महात्मा ज्योतिराव फुले – जन्म: 20 फरवरी 1827, परिनिर्वाण: 28 नवंबर 1890


2. माता सावित्रीबाई फुले – जन्म: 3 जनवरी 1831, परिनिर्वाण: 10 मार्च 1897


3. छत्रपति शाहूजी महाराज – जन्म: 26 जुलाई 1874, परिनिर्वाण: 6 मई 1922


4. बिरसा मुंडा – जन्म: 15 नवंबर 1875, परिनिर्वाण: 9 जून 1900


5. नारायण गुरु – जन्म: 26 अगस्त 1854, परिनिर्वाण: 20 सितंबर 1928


6. पेरियार ई.वी. रामास्वामी – जन्म: 17 सितंबर 1879, परिनिर्वाण: 24 दिसंबर 1973


7. बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर – जन्म: 14 अप्रैल 1891, परिनिर्वाण: 6 दिसंबर 1956


8. माता रमाबाई अंबेडकर – जन्म: 7 फरवरी 1898, परिनिर्वाण: 27 मई 1934


9. संत गाडगे महाराज – जन्म: 23 फरवरी 1876, परिनिर्वाण: 20 दिसंबर 1956


10. कांशीराम साहब – जन्म: 15 मार्च 1934, बलिदान दिवस: 8 अक्टूबर 2006



“यह जरूरी है कि बहुजन समाज इन सही तिथियों पर अपने महापुरुषों को याद करे और उनके विचारों को आगे बढ़ाए। हमें इन साजिशों से सावधान रहना होगा और अपनी एकता बनाए रखनी होगी।”

कार्यक्रम का उद्देश्य और अपील
इस कार्यक्रम के जरिए बहुजन समाज में “भाईचारा” मजबूत करने और देश भर के 85%बहुजन समाज को अपने पैरों पर खड़ा करने का संदेश दिया जाएगा। गौतम जी और आयोजन समिति ने स्थानीय स्तर पर तथा देश भर के सभी जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होकर बहुजन समाज को सशक्त बनाने में सहयोग करें।

आयोजन समिति:
इस आयोजन को सफल बनाने में विनीत अहिरवार, बंटी अहिरवार, रोहित कटारे, सी. बी. नरवरिया, विजय कुमार काके, कैलाश बल्ले, ब्रजेश आर्य, संदीप सपकाले, ओमप्रकाश अहिरवार, पी. एल. अहिरवार, मूलचन्द पत्रकार, सुरेन्द्र अहिरवार, नीलेश अहिरवार, सतेन्द्र सिंह, एडवोकेट धर्मेन्द्र अहिरवार, नीलेश मेहरा, भगीरथ अहिरवार, संतोष अहिरवार समेत कई अन्य समाजसेवी शामिल हैं।



बहुजन हिताय – बहुजन सुखाय
जय भीम – जय भारत – जय कांशीराम – जय बहुजन समाज

XMT News के लिए विशेष रिपोर्ट

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments