भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज मदन लाल ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज कराए जाने के शोएब अख्तर के प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया। अख्तर ने कहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद के फंड के लिए दोनों देशों के बीच सीरीज कराया जाना चाहिए। मदन लाल ने इसके जवाब में कहा कि यह तय करना सरकार का काम है।
आईएएनएस से गुरुवार को मदन लाल ने बात करते हुए कहा, यह (भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज) तय करना सरकार का काम होता है ना कि शोएब अख्तर का। यह सबकुछ दोनों देशों के बीच की सरकार का काम है ऐसे फैसले वही किया करते हैं। बल्कि भारत सरकार इस बात पर कोई फैसला ले इससे भी पहले यह बीसीसीआई को तय करना होगा कि क्या वो पाकिस्तान के साथ खेलना भी चाहते हैं या नहीं।
बुधवार को अपने सोशल मीडिया चैनल पर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे या टी20 सीरीज खेली जा सकती है। इन मैचों को खाली स्टेडियम में कराया जाए और इससे हम काफी पैसे फंड के लिए जमा कर सकते हैं जो दोनों देश को इस बुरे वक्त में काम आ सकता है।
“मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान एक सीरीज खेले और मैं चाहता हूं कि ये बिना फैंस के खाली स्टेडियम में कराया जाए। मैच का प्रसारण करने वाली टीम साथ होनी चाहिए और इस मैच को टीवी पर दिखाया जाए तीन वनडे या टी20 खेला जाना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता ये सुझाव गलत कैसे है।”
भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने इस सुझाव पर जवाब देते हुए कहा था, “वह (शोएब अख्तर) अपनी राय रखने का हक रखते हैं, पर हमें तो पैसे जुटाने की जरूरत नहीं है। हमारे पास काफी फंड है।”