विदेश से आए लोगों में कोरोना संक्रमण की आशंका खत्म हो गई है। कुल 523 लोग विदेश से जिले में आए थे, ये सभी लोग क्वारंटाइन से बाहर आ गए है। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई और न ही कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आए। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि अब उन्हें होम क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया गया है लेकिन लॉकडाउन का पालन करने को कहा गया देश में कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में करीब दो माह पहले चीन के वुहान से आए दो लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे लेकिन वे निगेटिव आए थे। करीब 18 दिन पूर्व चीन से लौटे चौरीचौरा के एक युवक को गले में खराश होने की वजह से मंगलवार को टीबी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था, उसका सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया जो निगेटिव आया है। जो लोग भी विदेश से आए, उनकी स्क्रीनिंग दिल्ली, मुंबई व कोलकाता के एयरपोर्ट पर हो चुकी थी। गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी उनकी दोबारा जांच की गई थी लेकिन संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए थे। एहतियात के तौर उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था।