ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ किसी फिल्म का हिस्सा बनना हर कलाकार का सपना हुआ करता था। अगर उनके साथ किसी एक्टर को मूवी करने का मौका मिलता था तो वह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी। लेकिन एक अभिनेता को उनकी कोई मूवी मिल जाए और वह उसकी पूरी शूटिंग कर ले, अंत में उसका रोल और सारे सीन्स काट दिए जाएं तो जरा सोचिए उस एक्टर पर क्या बीतती होगी।
ऐसा ही कुछ हिंदी फिल्म कलाकार गोविंद नामदेव (Govind Namdev) के साथ हुआ था। आइए जानते हैं कि गोविंद को दिलीप साहब की कौन मूवी मिली थी।
काट दिए गए थे गोविंद के सीन्स
गोविंद नामदेव को फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर कलाकार माना जाता है। सलमान खान की गर्व जैसी कई फिल्मों खलनायक भूमिका अदा करने के लिए वह फेमस हैं। हाल ही में उन्होंने राजश्री अनप्लग्ड यूट्यूब चैनल को एक इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने दिलीप कुमार के साथ अपनी पहली फिल्म को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया-
इस तरह से गोविंद नामदेव ने सौदागर (Saudagar Movie) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। किस तरह से उनके साथ इस फिल्म को लेकर नाइंसाफी हुई थी। हालांकि, इसके बाद गोविंद पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिल्मी जगत में अपनी खास पहचान बनाई।
इन मूवीज के लिए फेमस हैं गोविंद नामदेव
अनुपम खेर के साथ गोविंद नामदेव ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में एक साथ पढ़ाई की थी और एक थिएटर्स एक्टर होने के नाते उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है। गोविंद की कुछ पॉपुलर मूवीज इस प्रकार हैं।
-
शोला और शबनम
-
चमत्कार
-
आंखे
-
बैंडिट क्वीन
-
प्रेम ग्रंथ
-
सत्या
-
सरफरोश
-
पुकार
-
कयामत
-
वॉन्टेड
-
ओह माय गॉड
मालूम हो कि बीते साल अक्षय कुमार और पकंज त्रिपाठी की फिल्म ओह माय गॉड 2 में भी गोविंद नामदेव ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी को इंंप्रेस किया।