इसके बाद वह सड़क के रास्ते साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन पहुंचे। यहां वह नमो भारत ट्रेन में सवार हो गए। वह ट्रेन में बैठकर गुलधर स्टेशन तक गए। वहां से उसी ट्रेन से वापस साहिबाबाद स्टेशन आए। स्टाफ ने उन्हें लाइव माडल के साथ-साथ आगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के बारे में भी बताया।

कांवड़ यात्रा के दौरान अधिक थी यात्रियों की संख्या

कांवड़ यात्रा के दौरान नमो भारत ट्रेन में सबसे अधिक यात्रियों की संख्या दर्ज की गई। केंद्रीय मंत्री ने महिला ट्रेन ऑपरेटरों से बातचीत की। उन्होंने ट्रेन में यात्रियों से भी बातचीत की और फीडबैक लिया। ट्रेन में सुविधाएं और इसकी गति आदि के बारे में जाना। इस दौरान नमो भारत स्टेशनों के बाहर से लेकर अंदर तक कड़ी सुरक्षा रही।

खट्टर ने तमिल भाषा में की बात

नमो भारत ट्रेन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नमो भारत स्टेशन पर एआइ ट्रांसलेटर मशीन का परीक्षण किया। किसी भाषा में इस मशीन के सामने बोलकर टिकट या पूछताछ कर सकते हैं।

इसके बाद भाषा हिंदी व अंग्रेजी में बदल जाती है। ऐसे में मनोहर लाल ने तमिल भाषा बोलकर उसका परीक्षण किया। हालांकि वह ठीक से काम नहीं कर पाया। ऐसे में मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह ठीक से काम नहीं करा है। भाषा को ठीक से ट्रांसलेट नहीं कर रहा है।