Advertisement
HomeUttar PradeshAgraCM योगी आदित्यनाथ ने कहा-लॉकडाउन में बचाव की हर कार्रवाई को आगे...

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा-लॉकडाउन में बचाव की हर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है

उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने में सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयासरत हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर 56 फायर टेंडर का लोकार्पण करने के साथ ही इनके वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिलों में रवाना किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह अपने सरकारी आवास से 56 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन सभी का उपयोग कोरोना संक्रमण से जंग में शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में होगा। प्रदेश में जल्द 35 और वाहन भी खरीदे जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने का हमारा प्रयास जारी है। हमने आज जिन फायर टेंडर का लोकार्पण किया है, यह सभी अब शहरों के साथ गांवों में भी जाकर सैनिटाइजेशन करेंगे। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में सैनिटाइजेशन के लिए स्वीकृत प्रथम फेज के 56 फायर टेंडर का आज लोकार्पण किया गया है। मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश के सभी फायर टेंडर्स आज सेनेटाइजेशन के कार्य के साथ प्रतिबद्धता से जुड़ रहे हैं। आज इनके साथ अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त 56 नए फायर टेंडर जुड़ रहे हैं। यह अत्याधुनिक उपकरणों से फायर टेंडर किसी भी प्रकार के विषाणु अवरोधक कार्य को करने के लिए या विषाणुओं को समाप्त करने के लिए सेनेटाइजेशन के कार्य में भी तत्काल लगेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments