Advertisement
HomeUttar PradeshAgraकिसानों की समस्या हल करेगी केंद्र सरकार, निगरानी के लिए बनाया गया...

किसानों की समस्या हल करेगी केंद्र सरकार, निगरानी के लिए बनाया गया नियंत्रण केंद्र

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने खेती की गतिविधियों की सुविधा के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। उन्होंने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को दी जाने वाली छूटों का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कृषि मंत्रालय ने कंट्रल रूम स्थापित किया है जिसमें कृषि संबंधी कार्यों और उसमें होने वाली परेशानियों की निगरानी और समाधान किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि किसान अपने खेतों के पास उपज बेच सकें, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि अन्य राज्यों और राज्य के भीतर कृषि उपज बिना बाधा के पहुंचाई जाए। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कृषि उपज ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही के लिए छूट दी गई थी।

हरियाणा सरकार ने गेहूं की खरीद के लिए किसानों का ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू करवा दिया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के मुताबिक सरसों की खरीद 15 जबकि गेहूं की खरीद 20 अप्रैल तक की जा सकेगी, जिसके लिए किसानों के पास रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 19 अप्रैल तक का समय है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments