देश के दिग्गज उद्योगपति और पद्मभूषण से सम्मानित टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा का देहांत हो गया हैं। काफी लंबे समय से स्वास्थ्य समस्या से जूझने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
इस खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। पद्मविभूषण रतन टाटा एक महान इंसान थे, जिन्हें देश के लोगों से अटूट प्यार मिला है। उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि उन्होंने जाति, रंग और धर्म से परे लोगों के जीवन को प्रभावित किया।
रतन टाटा के देहांत के बाद सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें से एक ‘क्रिकेट के भगवान’ का भी है। यह वीडियो कुछ महीनों पुराना है, लेकिन जब सचिन ने रतन टाटा से मुलाकात की थी तो वह इमोशनल हो गए थे।
दरअसल, पद्म श्री रतन टाटा ने हमेशा क्रिकेटरों को समर्थन देने की पूरी कोशिश की है और देश के कई शीर्ष क्रिकेट सितारे टाटा समूह से जुड़े रहे हैं। उनका और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की आखिरी मुलाकात का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
21 मई 2024 को सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने साथ रतन टाटा की तस्वीर साझा की थी। सचिन ने कैप्शन में लिखा था कि उनके लिए पिछला रविवार बेहद यादगार रहा। उन्होंने पद्मविभूषण रतन टाटा के साथ बिताए अनमोल पलों को याद करते हुए लिखा था कि वह इस दिन को हमेशा खुशी के साथ याद रखेंगे।
उन्होंने साथ ही लिखा था कि हम दोनों के बीच कारों के प्रति उनकी समझ, सोशल वर्क और वन्यजीव संरक्षण जैसे टॉपिक पर भी चर्चा हुई। हमने गाड़ियों के शौकीन, समाज सेवा के लिए किये जाने वाले काम, वन्यजीवों को बचाने के जुनून और पालतू जानवरों के प्यार जैसे कई विषयों पर बात की और अपने-अपने अनुभव शेयर किए। यह मुलाकात इस बात की याद दिलाती है कि एक जैसी रुचि लोगों की जिंदगी में कितनी खुशियां ला सकता है।
सचिन का यह पोस्ट पांच महीने पुराना है, लेकिन रतन टाटा के देहांत के बाद यह पोस्ट फिर से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अश्रपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं।