स्मार्टफोन लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। हमारी ज्यादातर पर्सनल चीजें अब फोन में ही सेव रहती हैं। खासकर फोटो और वीडियो के लिए तो सबसे सेफ जगह यही है। लेकिन, कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर रहे होते हैं, जिनके कारण हमारी पर्सनल वीडियो और फोटो लीक होने का खतरा बना रहता है या फिर किसी के हाथ में फोन देते हैं तो वह पर्सनल वीडियो-फोटो देख लेता है।
अगर आप ऐसा नहीं होने देना चाहते तो आपको अपने एंड्रॉइड फोन में हाइड फोल्डर का सहारा लेना चाहिए। किसी भी स्पेसिफिक चीज के लिए अलग फोल्डर बनाकर फोन में रखा जा सकता है।
कैसे छिपाएं अपने पर्सनल फोटो-वीडियो
स्मार्टफोन में अपने पर्सनल फोटो-वीडियो हाइड करने के लिए आपको ज्यादा तिकडम लगाने की जरूरत नहीं है। बल्कि सिर्फ आपको एक हाइड फोल्डर क्रिएट करना है। फोल्डर कैसे बनाते हैं इसका प्रोसेस नीचे बताया गया है।
- सबसे पहले अपने फोन में फाइल्स ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद राइट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करें।
- यहां तीन नंबर ‘एड न्यू फोल्डर’ ऑप्शन पर टैप करें और उसे कोई नाम दे दें।
- अपने अनुसार नाम देकर डन कर दें, जो फोल्डर बनाया है वह सेव हो जाएगा।
- अब इसमें आप कुछ भी सेव करके रख सकते हैं।
- यह फोल्डर फाइल्स ऐप ओपन करते ही किसी को नहीं दिखेगा।
- इसके लिए इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आना होता है।
- इस तरीके को फॉलो करके आपके पर्सनल फोटो-वीडियो पहले की तुलना में काफी हद तक सेफ हो जाएंगे।
लीक होने से बचाएं फोटो-वीडियो
आजकल लोग किसी भी ऐप को बिना पढ़े ही गैलेरी का एक्सेस दे देते हैं, जो आगे चलकर मुसीबत की जड़ बनता है। इसलिए जब भी किसी ऐप को गैलेरी का एक्सेस दें तो पहले टर्म एंड कंडीशन अच्छे से पढ़ लें। ताकि आगे चलकर आपकी निजी फोटो-वीडियो खतरे से सेफ रहें।