Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeBusinessअमेरिका के बाद अब यूरोपीय देश भी चखेंगे 'टेस्ट ऑफ इंडिया', तैयार...

अमेरिका के बाद अब यूरोपीय देश भी चखेंगे ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’, तैयार है Amul का मास्टरप्लान

अमूल की लड़की को आप जानते ही होंगे। कुछ महीने पहले अमूल ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अमेरिका में भी अपने प्रोडक्ट बेचने शुरू किये थे। अब अमूल यूरोप में अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए तैयार हो गया है। अमूल के मैनेंजिंग डायरेक्टर और गुजरात के को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) जेयन मेहता (Jayen Mehta) ने कहा की यूएस में अमूल की सपलता के बाद अब यूरोपियन बाजार में भी अमूल के प्रोडक्ट पहुंचेंगे। यूरोपियन मार्केट में इन प्रोडेक्ट के पहुंच जाने के बाद अमूल अपने नाम एक और सफलता हासिल करेगा।

जेयन मेहता ने आज प्राइवेट बिजनेस मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन भारत करता है। आन वाले कुछ सालों में भारत दुनिया के एक-तिहाई मिल्क प्रोडक्शन करने के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंनें कहा कि डेयरी केवल बिजनेस ही नहीं है वह ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफ लाइन भी है।

यूरोपियन मार्केट में रखेगा कदम

हाल ही में अमूल ने अमेरिका में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च किया था। अब जेयन मेहता ने बताया कि अमेरिका में सफलता हासिल करने के बाद कंपनी पहली यूरोपियन मार्केट में कदम रखने के लिए तैयार है।

80,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर

अमूल रोजाना 310 लाख लीटर दूध कलेक्ट करता है। पूरे देश में अमूल के 107 डेयरी प्लांट है। जेयन मेहता ने बताया कि सालाना लगभग 22 बिलियन मिल्क के पैक बेचता है। वहीं, कंपनी का टर्नओवर 80,000 करोड़ रुपये है। भारत के डेयरी और फूड बिजनेस सेक्टर में अमूल काफी फेमस ब्रांड है। अमूल में 36 लाख से ज्यादा किसान काम कर रहे हैं।