लावा अग्नि 3 5G घरेलू कंपनी लावा का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें कस्टमाइजेबल एक्शन की और पीछे की तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले है। 25,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले फोन का पहले से सेगमेंट में मौजूद कई स्मार्टफोन से कंपेरिजन किया जा रहा है। हम मोटोरोला एज 50 फ्यूजन और इसके बारे में फीचर्स के लिहाज से बताने वाले हैं कि कौन-सा फोन बेस्ट है।

लावा अग्नि 3 की शुरुआती कीमत मोटोरोला एज 50 फ्यूजन से कम है। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के साथ आपको 12GB तक रैम का विकल्प मिलता है, जबकि लावा अग्नि 3 में केवल 8GB रैम मिलती है।

डिजाइन

लावा अग्नि 3 अपने पिछले मॉडल की तुलना में नए डिजाइन के साथ आता है। इसमें एक नई कस्टमाइजेबल एक्शन की है जो iPhone 16 सीरीज की तरह ही काम करती है। पीछे की तरफ एक दूसरी एमोलेड डिस्प्ले भी है। दूसरी तरफ मोटोरोला का फोन वीगन लैदर फिनिश के साथ आता है। इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 की रेटिंग मिली हुई है।

Previous articleसोमवार के दिन भगवान शिव के इस स्तोत्र का करें पाठ, सभी संकटों से मिलेगी निजात
Next articleअमेरिका के बाद अब यूरोपीय देश भी चखेंगे ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’, तैयार है Amul का मास्टरप्लान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here