Advertisement
HomeEntertainmentवापसी कर रहे हार्दिक पांड्या ने जमकर बहाया पसीना, टीम इंडिया ने...

वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या ने जमकर बहाया पसीना, टीम इंडिया ने फ्लड लाइट्स में की प्रैक्टिस

टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम अब टी-20 सीरीज में बांग्लादेश के विरुद्ध अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए तैयार है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ग्वालियर के शंकरपुर में नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह इस स्टेडियम का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

वहीं, टी-20 विश्व कप के फाइनल में ऐतिहासिक अंतिम ओवर डालने वाले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गुरुवार को एक बार फिर मैदान पर उतरे। विश्व कप के बाद वह केवल श्रीलंका के विरुद्ध टी-20 सीरीज खेले थे। वहीं बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने गुरुवार को चटक धूप में तो भारतीय खिलाड़ियों ने फ्लड लाइट में कड़ा अभ्यास किया।

फ्लड लाइट्स में अभ्यास

भारतीय टीम टी-20 सीरीज में अपने प्रदर्शन को दोहराने के लिए जुट गई है। गुरुवार को भारतीय टीम शाम पांच बजे फ्लड लाइट में अभ्यास करने पहुंची। खिलाड़ियों ने हल्के-फुल्के वॉर्मअप से अभ्यास शुरू किया। वहीं, कोच गौतम गंभीर ने मैदान के बाद पिच का मुआयना कर आगे की रणनीति तैयार की। खिलाड़ियों ने वॉर्मअप करने के बाद थ्रो का भी अभ्यास किया। कुछ देर बाद भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मुख्य पिच पर गेंदबाजी का अभ्यास किया।

अन्य अभ्यास पिच पर कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी की तो, आईपीएल के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा ने गेंदबाजी का अभ्यास किया। शुक्रवार को भारतीय टीम दोपहर एक बजे अभ्यास के लिए पहुंचेगी।

बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने तेज धूप के कारण अभ्यास एक बजे की बजाय सवा दो बजे शुरू किया। अभ्यास सत्र में कप्तान नजमुल शांतो, परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन ने नेट्स पर अधिक समय बिताया और बड़े शाट्स लगाए। स्थानीय नेट्स गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट कर अपना दमखम दिखाया।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights