HomeNationalकान में Earphones फटने से महिला ने खोई सुनने की क्षमता, सुरक्षित...

कान में Earphones फटने से महिला ने खोई सुनने की क्षमता, सुरक्षित रहने के लिए माननी पड़ेगी WHO की ये सलाह

वायरलेस ईयरफोन्स आजकल हर किसी के कानों में दिख जाते हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि ये स्टाइलिश होने के साथ-साथ आपके लिए बेहद सुविधाजनक भी रहते हैं, लेकिन क्या इससे जुड़े खतरों को नजरअंदाज करना जरा-सी भी समझदारी है? हाल ही में तुर्की में एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ जब उनके कान में ईयरबड फट गया और वह हमेशा के लिए बहरी (Hearing Loss) हो गई। यह घटना हमें बताती है कि ईयरबड्स को यूज करते समय आपको कितनी सावधानी बरतनी चाहिए और इससे होने वाले नुकसानों से किस तरह अपना बचाव करना चाहिए। आइए जानें

दिन-रात लगाए रखते हैं ईयरफोन्स?

क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो दिन-रात, उठते-बैठते या चलते फिरते कानों में ईयरफोन्स लगाए रहते हैं? अगर हां, तो आपको यह जानकर हैरानी हो कि आपकी यह आदत आपके कानों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। दरअसल, कई रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि तेज आवाज में म्यूजिक सुनना और ईयरफोन्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से कान के पर्दे फट सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें, तो ईयरफोन्स के ज्यादा यूज से दुनिया भर में लाखों युवाओं की सुनने की क्षमता प्रभावित हो रही है।

गंभीर हैं ईयरफोन्स से होने वाले नुकसान

आजकल ईयरफोन्स हमारे डेली रूटीन का एक जरूरी हिस्सा बन गए हैं। चाहे आप ट्रैवल कर रहे हों या घर पर खाली बैठकर रिलैक्स कर रहे हों, लोग हर सिचुएशन में घंटों ईयरफोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। खाना खाते या एक्सरसाइज करते वक्त भी लोगों के कानों में ईयरफोन्स लगे दिखाई देते हैं। ऐसे में, आपको बता दें कि इसके जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से कान का पर्दा लगातार दबाव में रहता है और वक्त के साथ यह डैमेज भी बढ़ता जाता है।

Advertisements
Advertisements

WHO ने बताया कई समस्याओं की जड़

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, ईयरफोन्स का ज्यादा इस्तेमाल दुनिया भर में लाखों लोगों, खासकर युवाओं की सुनने की क्षमता को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। इसके अलावा ईयरफोन्स के लगातार यूज से कान में इन्फेक्शन, कान में दर्द, सिरदर्द और नींद न आने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

सावधानी है जरूरी

ईयरफोन्स का इस्तेमाल करने के दौरान आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए जैसे कि आवाज को कम रखना, ईयरफोन्स को लगातार यूज न करना और बीच-बीच में ब्रेक लेना। इसके अलावा, आपको अपने कानों का रेगुलर चेकअप भी करवाना चाहिए और किसी भी तरह की समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments