HomeEntertainment‘बुलबुल’ में कैसे शूट हुआ था Triptii Dimri का रेप सीन? एक्टर...

‘बुलबुल’ में कैसे शूट हुआ था Triptii Dimri का रेप सीन? एक्टर राहुल बोस ने बताया

हिंदी सिनेमा के उम्दा अभिनेताओं में शुमार राहुल बोस (Rahul Bose) इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म बर्लिन (Berlin) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के प्रमोशन के बीच अभिनेता ने अपनी हिट फिल्म बुलबुल (Bulbbul) के रोंगटे खड़े कर देने वाले रेप सीन के बारे में बात की है।

Advertisements

अनुष्का शर्मा निर्मित बुलबुल 2020 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी। फिल्म में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, राहुल बोस, पाउली दाम ने अहम भूमिका निभाई थी। इस हॉरर थ्रिलर ने रिलीज के बाद ही दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। फिल्म में वह एक ऐसी चुड़ैल का किरदार निभाती है, जो गांव में मर्दों की रहस्यमयी तरीके से हत्या कर रही है।

Advertisements
Advertisements

तृप्ति के लिए राहुल था सेफ वर्ड

फिल्म में तृप्ति यानी बुलबुल के साथ दोनों भाइयों (राहुल बोस का डबल कैरेक्टर) द्वारा रेप सीन भी दिखाया गया है। हाल ही में, राहुल बोस ने एक इंटरव्यू में इस रेप सीन को लेकर बात की है और बताया है कि शूट से पहले उन्होंने तृप्ति डिमरी को एक सेफ वर्ड दिया था। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में राहुल बोस ने कहा-

शूट से पहले तृप्ति से कही थी ये बात

राहुल बोस ने आगे बताया कि शूट से पहले उन्होंने तृप्ति डिमरी से कहा था कि वह जब भी ट्रिगर होंगी, उन्हें बता दें। बकौल एक्टर-

बता दें कि तृप्ति डिमरी की राजकुमार राव के साथ आगामी कॉमेडी ड्रामा विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दिवाली पर उनकी मच अवेटेड मूवी भूल भुलैया 3 भी आ रही है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments