आगरा की जिन मस्जिदों में तब्लीगी जमात से जुड़े लोग मिले थे। उन मस्जिदों के पास रहने वाले लोग चिंता में डूबे हैं। मस्जिदों का नजारा घरों की छतों से ही देख रहे हैं और घरों में ही शारीरिक दूरी का पालन करने लगे हैं।
आगरा में तब्लीगी जमात से सैड़कों लोग जुड़े मिले हैं। कई जमातियों के संक्रमित पाए जाने पर मस्जिदों के पास रहने वाले लोग चिंता में हैं। वजीरपुरा की तांत वाली मस्जिद के पास रहने वाले अली वारिश बताते हैं कि घर जाने का रास्ता मस्जिद के पास होकर जाता है। जमातियों को कोरोना की पुष्टि होने पर उस गली से निकलना बंद कर दिया है। उनके बड़े भाई महबूब हुसैन बताते हैं कि बस्ती के लोग चिंता में हैं। वे कहते हैं कि प्रशासन सही काम कर रहा है। बस्ती के ज्यादातर लोग अपना चेकअप कराने की तैयारी कर रहे हैं। मंटोला के शमीम उद्दीन का कहना है कि पहले लोग चेकअप कराने से बचते थे। लेकिन जब से जमातियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। तब कुछ लोग जागरूक हुए हैं। वह प्रशासन का सहयोग करने में जुटे हैं।