डिप्रेशन (Depression) आज के समय में एक ग्लोबल समस्या बन चुकी है। एंग्जायटी और स्ट्रेस लगभग सभी के जीवन में है। लेकिन हम किस प्रकार उससे निपटते हैं ये बहुत मायने रखता है। कुछ लोग डिप्रेशन को पहचान ही नहीं पाते हैं, कुछ पहचानते हैं तो इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं और कुछ लोग जब तक गंभीरता से लेते हैं, तब तक देर हो चुकी होती है। जरूरत है सही जानकारी और काउंसलिंग की, जिससे सही समय पर सही तरीके से इस समस्या को डील किया जा सके। मेंटल हेल्थ (Mental Health) के लिए आजकल कई ऐसे इलाज के टूल्स मौजूद हैं, जिससे आसानी से आप अपने डिप्रेशन को कंट्रोल कर सकते हैं। इनमें से एक क्लासिकल म्यूजिक (classical music) है।

म्यूजिक एक ऐसी चीज है, जिसे सभी किसी न किसी रूप में एंजॉय करते हैं। किसी को सॉफ्ट बीट्स पसंद है, तो कोई रॉक म्यूजिक सुनना पसंद करता है। कोई सूफी सुनता है तो कोई भजन, लेकिन किसी न किसी रूप में म्यूजिक का आनंद सभी उठाते हैं। इसी तरह क्लासिकल म्यूजिक का अपना महत्व है। इसके वाद्य यंत्र और सुर ताल के संगम से इंसान को कई फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे क्लासिकल म्यूजिक ठीक कर सकता है आपका डिप्रेशन-

हाई ब्लड प्रेशर कम करे

हाई ब्लड प्रेशर स्ट्रोक जैसी कई बीमारियों के लिए जिम्मेदार होता है। ऐसे में क्लासिकल म्यूजिक ब्लड प्रेशर कम करने में मदद करता है। ब्लड प्रेशर कम होने से स्ट्रेस हार्मोन का लेवल भी कम होता हैं और डिप्रेशन से छुटकारा मिलने में मदद मिलती है। एक शोध में 60 ऐसे लोगों को चुना गया, जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। उन्हें प्रतिदिन या तो क्लासिकल म्यूजिक सुनने को या फिर शांति से 30 मिनट बैठने को कहा गया। शोध के अंत में जिन्होंने क्लासिकल म्यूजिक सुना उनका ब्लड प्रेशर शांति से बैठने वालों की तुलना में कम पाया गया।

नींद में सुधार लाए

एक शोध के अनुसार क्लासिकल म्यूजिक सुन कर सोने वाले लोगों को जल्दी नींद आती है और वे रात में भी कम जगते हैं, जिससे ये साबित होती है कि ये लोग सुकून भरी नींद सोते हैं। क्लासिकल म्यूजिक की एक प्लेलिस्ट बना कर रख लें और सोते समय इसे सुनें। नींद पूरी हो तो डिप्रेशन से जल्दी राहत मिलती है।

एंग्जायटी दूर करे

क्लासिकल म्यूजिक में इस्तेमाल किए जाने वाले वाद्य यंत्र और इसके सरगम कानों में मिठास भरते हैं, दिमाग को शांत करते हैं, हैप्पी हार्मोन को ट्रिगर करते हैं और एंग्जायटी दूर करते हैं।

म्यूजिक थेरेपिस्ट की मदद लें

डिप्रेशन से निपटने के लिए आजकल म्यूजिक थेरेपिस्ट भी मदद करते हैं। ये ब्रेन का कॉग्निटिव फंक्शन सुधारने में मदद करते हैं, डिमेंशिया के खतरे को कम करता है, ब्रेन को बीमारियों से बचाव करने में मदद करता है और हैप्पी हार्मोन शरीर को एनर्जी से भर देता है। ये सभी फैक्टर मिल कर डिप्रेशन जैसी स्थिति से निपटने में मददगार होते हैं।

Previous articleबांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा मामले में अमित शाह से आज मिलेगा VHP प्रतिनिधिमंडल, गृहमंत्री आवास पर मुलाकात
Next articleनीलाम हुई परवेज मुशर्रफ के परि‍वार की 13 बीघा जमीन, ई-नीलामी में तीन लोगों ने म‍िलकर लगाई कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here