देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा की लोगों को गुमराह करना बंद करो । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में, कोरोनावायरस से लड़ने के भारत के प्रयासों की विश्व स्तर पर प्रशंसा की जा रही है। कोरोना वायरस (COVID19) को हराने के लिए 130 करोड़ भारतीय एकजुट हैं। फिर भी, कांग्रेस क्षुद्र राजनीति कर रही है। एेसे समय उनको राष्ट्रीय हित के बारे में सोचना चाहिए और लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इस दौरान पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस को अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट बताते हुए कहा कि यह हमारे सामने डराने वाली चुनौती है, लेकिन इससे पार पाने का हमारा संकल्प अधिक बड़ा होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि खराब ढंग से लॉकडाउन लागू किए जाने की वजह से लाखों श्रमिकों को तकलीफ उठानी पड़ी है।