HomeNationalइसलिए ब्रह्मा जी के रह गए केवल 4 सिर, महादेव के क्रोध...

इसलिए ब्रह्मा जी के रह गए केवल 4 सिर, महादेव के क्रोध का करना पड़ा था सामना

आपने ब्रह्मा जी के चार मुख के बारे में ही सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि ब्रह्मा जी के पांच सिर हुआ करते थे। जिसे लेकर यह पौराणिक कथा मिलती है कि क्रोध के चलते ब्रह्मा जी का सिर काट दिया था। तो चलिए जानते हैं कि आखिर किस कारण भगवान शिव, ब्रह्मा जी से इतना क्रोधित हो गए, जिसकी उन्हें इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।

मिलती है ये कथा

एक बार की बात है जब ब्रह्मा जी पूरे संसार की रचना कर रहे थे, तो उन्होंने एक बहुत ही सुंदर स्त्री की भी रचना की, जिसे सतरूपा नाम दिया गया। वह इतनी सुंदर थी की स्वयं ब्रह्मा जी भी उसपर मोहित हो गए और उससे नजरें नहीं हटा पाए। ब्रह्मा जी के इस प्रकार एकटक देखने सतरूपा विचलित होने लगी और उसने दूसरी ओर देखना शुरू कर दिया। लेकिन ब्रह्मा जी ने उसी ओर अपना एक सिर विकसित कर लिया।

Advertisements

शिव जी को आया क्रोध

ये सारा दृश्य शिव जी भी देख रहे थे। चूंकि शिव जी के अनुसार, सतरूपा ब्रह्मा की पुत्री समान ही थी। इसलिए उन्हें ब्रह्मा जी का सतरूपा को इस दृष्टि से देखना घोर पाप लगा। यह देख शिव जी क्रोध से भर उठे और उन्होंने अपने एक गण भगवान भैरव को प्रकट किया।

Advertisements

शिव जी के आदेश पर भैरव ने ब्रह्मा जी का पांचवा सिर काट दिया। इसके बाद ब्रह्मा जी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने महादेव से क्षमा याचना की। कई मान्यताओं के अनुसार, यह भी एक कारण माना जाता है कि सृष्टि के रचयिता अर्थात ब्रह्मा जी का पूरे भारत में केवल एक ही मंदिर है, जो राजस्थान के पुष्कर में स्थापित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments