HomeEntertainmentStree 2 Box Office: सबका पत्ता काट गई 'स्त्री', जमकर छाप रही...

Stree 2 Box Office: सबका पत्ता काट गई ‘स्त्री’, जमकर छाप रही नोट, अब 1000 करोड़ का करेगी कारोबार!

Stree 2 Box Office Collection Day 19: हॉरर के साथ-साथ अगर फिल्म में कॉमेडी का भी तड़का हो, तो फिर क्या ही कहना। अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने सिनेमाघरों में धाक जमा ली है। फिल्म ताबड़तोड़ बिजनेस के साथ आगे बढ़ रही है।

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), राजकुमार राव (Rajkummar Rao), पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना के दमदार अभिनय से सजी फिल्म स्त्री 2 ने कम दिनों में ही धुआंधार कलेक्शन के साथ मजबूत पकड़ बना ली। छुट्टी के दिन जहां इस फिल्म को कलेक्शन में फायदा मिला, वहीं वर्किंग डेज में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन ओवरऑल कलेक्शन में इसने एक बार फिर बाजी मार ली।

धुआंधार कमाई से 19वें दिन किया इतना कारोबार

स्त्री 2 फिल्म का कलेक्शन रविवार के मुकाबले सोमवार को थोड़ा घटा जरूर है, लेकिन टिकट विंडो पर इसके रुतबे में कमी नहीं आई है। तरण आदर्श द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 19वें दिन 7.05 करोड़ का बिजनेस किया है। अगर इस कलेक्शन को पुराने कलेक्शन में जोड़ दिया जाए, तो यह 509.40 करोड़ से ऊपर जा चुका है।

Advertisements
Advertisements

13वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म

इस आंकड़े के साथ स्त्री 2 फिल्म छठी सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म बन गई है। इसी के साथ ये मूवी 13वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म भी बन गई है। ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2 सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में यहां तक पहुंचा आकड़ा

स्त्री 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म 593 करोड़ का कारोबार करते हुए 600 करोड़ की तरफ कूच किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments