देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई। मुंबई में धारावी में कोरोना का पॉजीटिव केस पाए जाने पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि विशेष कॉलोनी में भवन को सील कर दिया गया है और भवन के सभी निवासियों का नमूना संग्रह चल रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार संपर्क ट्रेसिंग चल रही है। लव अग्रवाल ने कहा कि कल से अब तक 328 नए केस सामने आए हैं और 12 नई मौतें रिपोर्ट हुई हैं। देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1965 हो गई है। देश अब तक कोरोना के संक्रमण की वजह कुल 50 मौते हुई हैं। पॉजिटिव न्यूज़ यह है कि अब तक 151 लोग ठीक हो चुके हैं।