Advertisement
HomeEducationCSIR-UGC की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जुलाई 2024 के नतीजे जल्द होंगे घोषित

CSIR-UGC की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जुलाई 2024 के नतीजे जल्द होंगे घोषित

CSIR UGC NET जुलाई 2024 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा CSIR-UGC की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के जुलाई 2024 सत्र के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। एजेंसी द्वारा परिणाम जारी किए जाने की तिथि का एलान नहीं किया गया है, लेकिन खबरों के मुताबिक नतीजे (CSIR UGC NET 2024 Result) कभी भी घोषित किए जा सकते हैं।

CSIR UGC NET 2024 Result: ऐसे देखें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर

NTA द्वारा CSIR UGC NET जुलाई 2024 नतीजों के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर सूची प्रकाशित की जाएगी, जिन्हें लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उत्तीर्ण घोषित किया गया है। यह सूची इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, csirnet.nta.ac.in पर प्रकाशित की जाएगी। इस सूची में अपना रोल नंबर देखने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा और होम पेज पर दिए गए पब्लिक नोटिसेस सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सूची पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगी, जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।

बता दें कि NTA ने ज्वाइंट CSIR-UGC NET जुलाई 2024 परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 27 जुलाई को किया गया था। इस बार की परीक्षा के लिए 2,25,335 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। परीक्षा के आयोजन के बाद एजेंसी द्वारा प्रोविजिनल आंसर-की 8 अगस्त को जारी किए गए थे, जिन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों 9 से 11 अगस्त तक आमंत्रित किया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब नतीजों की घोषणा की जानी है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights