Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeEducationउत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत बचे हुए सर्किल के लिए भारतीय डाक ने...

उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत बचे हुए सर्किल के लिए भारतीय डाक ने जारी की GDS मेरिट लिस्ट, यहां करें डाउनलोड

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य सर्किल के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जो भी उम्मीदवारों ने ग्रामीण डाक (GDS) से भर्ती के लिए आवेदन किया था वे तुरंत ही अपना रिजल्ट भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप इस पेज पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से परिणाम चेक कर सकते हैं।

इस तरीके से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

  • इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Candidate’s Corner में सबसे नीचे ऑनलाइन इंगेजमेंट में जाकर अपने राज्य का चुनाव करें।
  • अब आपको “लिस्ट ऑफ शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर पीडीएफ ओपन होगा जिसमें अभ्यर्थी अपना पोस्ट नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल चेक कर सकते हैं।

    44228 रिक्त पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

    इस भर्ती के माध्यम से देश भर के विभिन्न राज्यों में कुल 44228 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट होने से आपका चयन अंतिम नहीं माना जायेगा। जिन अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन नंबर पहली मेरिट लिस्ट में दर्ज है उनको तय तिथि एवं समय पर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पहले चरण के बाद अब दूसरी मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी। अभ्यर्थी लेटेस्ट अपडेट के लिए समय – समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि मेरिट लिस्ट में डिवीजन, ऑफिस, पोस्ट का नाम, पोस्ट कम्युनिटी, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल दर्ज हैं।