HomeAutomobileSpam मैसेज वाले नंबर कैसे करें ब्लॉक, Google Messages पर टैप करें...

Spam मैसेज वाले नंबर कैसे करें ब्लॉक, Google Messages पर टैप करें ये बटन

 गूगल मैसेज का इस्तेमाल करते हैं तो स्पैम मैसेज वाले नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं। गूगल अपने यूजर्स को स्पैम मैसेज वाले नंबर ब्लॉक करने की सुविधा देता है। एक बार इस सेटिंग को इनेबल कर देते हैं तो स्पैम मैसेज आपके काम के मैसेज के बीच मिक्स नहीं होते हैं। स्पैम मैसेज एक अलग फोल्डर में सेव हो जाते हैं। इसके बाद इस फोल्डर को चेक किया जा सकता है। अगर आपको लगता है कि फोल्डर में काम का मैसेज है तो इसे डिलीट होने से बचा सकते हैं।

स्पैम मैसेज अलग फोल्डर में आएंगे नजर

स्पैम और ब्लॉक फोल्डर में इन नंबर को ब्लॉक किया जा सकता है। ब्लॉक करने का मतलब हुआ कि आपको अगली बार इन स्पैम नंबर से कोई मैसेज दोबारा नहीं आएंगे। ब्लॉक का मतलब होगा कि इन नंबर से आपको कॉल भी नहीं आएंगे। इस आर्टिकल में आपको गूगल मैसेज में स्पैम को ब्लॉक करने का ही पूरा प्रोसेस बता रहे हैं-

Advertisements
Advertisements

Google Messages में स्पैम प्रोटेक्शन करें इनेबल

  • सबसे पहले गूगल मैसेज को ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब Messages Settings पर टैप करना होगा।
  • अब Spam Protection पर टैप करना होगा।
  • अब इस टॉगल को इनेबल करना होगा।
  • एक बार टॉगल को इनेबल कर देते हैं तो आपको स्पैम मैसेज अलग फोल्डर में नजर आएंगे।

    स्पैम मैसेज करें ब्लॉक

    • अब इन मैसेज को आप टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप कर Spam And Blocked ऑप्शन पर चेक कर सकते हैं।
    • किसी स्पेसिफिक नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं तो Spam And Blocked फोल्डर पर टॉप राइट कॉर्नर पर मेन्यू बटन पर किल्क करें।
    • अब Blocked Numbers पर क्लिक करना होगा।
    • अब Unknown के आगे बने टॉगल को इनेबल कर सकते हैं।
    • यहां किसी नंबर को ऐड भी किया जा सकता है। इसके लिए add a number पर टैप कर सकते हैं।

    आप चाहें तो लिस्ट में किसी अनजान नंबर को ब्लॉक होने से हटा भी सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments