HomeEducationमहाराष्ट्र बोर्ड SSC और HSC की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के नतीजे घोषित हुए,...

महाराष्ट्र बोर्ड SSC और HSC की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के नतीजे घोषित हुए, mahresult.nic.in पर देखें परिणाम

महाराष्ट्र बोर्ड HSC और SSC की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एण्ड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने वर्ष 2023-24 के दौरान हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) और सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए जुलाई 2024 माह में आयोजित सप्लीमेंट्री एग्जाम के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। बोर्ड द्वारा दोनों ही नतीजे आज (Maharashtra HSC, SSC Supplementary Results 2024) आज यानी शुक्रवार, 23 अगस्त को घोषित किए और इन्हें चेक करने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, mahresult.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है।

Maharashtra HSC, SSC Supplementary Results 2024: इन स्टेप में देखें परिणाम

ऐसे में जो छात्र-छात्राएं महाराष्ट्र बोर्ड HSC या SSC के सप्लीमेंट्री एग्जाम में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम जानने और संशोधित अंक तालिका (Mark Sheet) डाउनलोड करने के लिए रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करें। फिर इस पोर्टल के होम पेज पर दिए सम्बन्धित परीक्षाफल के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नए पेज पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और अपनी माता का पहला नाम भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम (Maharashtra HSC, SSC Supplementary Results 2024) स्क्रीन पर देख सकेंगे और दिए गए लिंक से इन्हें प्रिंट भी कर सकेंगे।

Advertisements
Advertisements

बता दें कि MSBSHSE द्वारा HSC और SSC स्टूडेंट्स के लिए फरवरी-मार्च 2024 के दौरान विभिन्न घोषित तारीखों पर आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा क्रमश: 21 मई और 27 मई को की गई थी। इसके बाद दोनों ही कक्षाओं के लिए पूरक परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में किया गया था, जिसके परिणाम (Maharashtra HSC, SSC Supplementary Results 2024) अब घोषित कर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments