Advertisement
HomeEntertainmentKhel Khel Mein Box Office: खत्म हुआ Akshay Kumar की फिल्म का...

Khel Khel Mein Box Office: खत्म हुआ Akshay Kumar की फिल्म का ‘खेल’, मंडे टेस्ट कलेक्शन में हुई फेल

निर्देशक मुदस्सर अजीज की कॉमेडी फिल्म खेल खेल में ये आस लगाई जा रही थी कि ये मूवी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के करियर को ट्रैक पर वापस ले आएगी। लेकिन कहानी जस की तस बनी हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अक्की की मूवीज का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है।

रक्षा बंधन के हॉलिडे पर भी खेल खेल में को सिनेमाघरों में भारी मात्रा में दर्शक नहीं मिले हैं, जिसकी वजह से 5वें दिन इस मल्टी स्टारर मूवी की कमाई बेहद निराशाजनक रही है। आइए इसकी कलेक्शन रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

5वें दिन खेल खेल में की कमाई

मंडे टेस्ट में खेल खेल में फिल्म बुरी तरह से फेल हो गई है। जिसका डर था वो साफ होता हुआ नजर आ रहा है और महज रिलीज के 5 दिन के भीतर पर बॉक्स ऑफिस पर खेल खेल में का खेल समाप्त होता दिख रहा है। बैक टू बैक छुट्टियों का अक्षय कुमार की ये फिल्म कोई भी लाभ नहीं उठा सकी है और कमाई के मामले में बेअसर साबित हुई है।

सोमवार को रक्षा बंधन के अवसर पर खेल खेल में ने बॉक्स ऑफिस पर 1.90 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाया है। जोकि लंबी चौड़ी स्टार कास्ट के हिसाब से काफी खराब है। ओपनिंग डे से लेकर अब तक खेल खेल में एक भी दिन डबल डिजिट में कारोबार नहीं कर सकी है।

बॉक्स ऑफिस पर खेल खेल में के प्रदर्शन को देखते हुए ये साफ कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की ये मूवी भी फिल्म फ्लॉप लिस्ट में शामिल होने वाली हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments