HomeUttar PradeshAgraIGI Airport टर्मिनल 1 से जल्द शुरू होंगी उड़ानें, स्पाइसजेट और इंडिगो...

IGI Airport टर्मिनल 1 से जल्द शुरू होंगी उड़ानें, स्पाइसजेट और इंडिगो की फ्लाइट के लिए तय हुई तारीख

फोरकोर्ट की छत टूटकर गिरने की 28 जून को हुई घटना के बाद से बंद पड़े आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने का निर्णय लिया गया।

एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसी डायल का कहना है कि यहां से पहले की तरह ही इंडिगो व स्पाइसजेट की उड़ानें संचालित होंगी। इनमें वे उड़ानें ही हैं, जो टर्मिनल 1 के बाद होने के बाद टर्मिनल 2 या 3 पर स्थानांतरित कर दी गई थी। इससे टर्मिनल 1 के शुरू होने पर अभी टर्मिनल 2 व 3 पर जो यात्रियों का अत्यधिक दबाव है, उसे काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

17 अगस्त से स्पाइसजेट की उड़ानें

टर्मिनल 1 से सबसे पहले स्पाइसजेट की उड़ानों का संचालन होगा। इसे 17 अगस्त से शुरू किया जाएगा। शुरुआत में यहां से स्पाइसजेट की 13 उड़ानें यहां से संचालित होंगी। इन उड़ानों को टर्मिनल 3 से यहां स्थानांतरित किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

2 सितंबर से इंडिगो की उड़ानें होंगी शुरू

स्पाइसजेट के बाद जिस दूसरी एयरलाइंस की उड़ानों का यहां से संचालन होगा, वह इंडिगो है। टर्मिनल बंद होने से पहले भी यहां से इंडिगो व स्पाइसजेट की उड़ानें संचालित होती थी। डायल के अनुसार 2 सितंबर से यहां इंडिगो की उड़ानों का संचालन शुरू होगा। शुरुआत में 34 उड़ानें यहां से संचालित होंगी। अभी इंडिगो की ऐसी उड़ानें जो टर्मिनल 1 से संचालित होती थी, उन्हें फोरकोर्ट की छत टूटकर गिरने से जुड़े प्रकरण के बाद स्थानांतरित कर टर्मिनल दो पर स्थानांतरित कर दिया गया था। अब ये उड़ानें वापस टर्मिनल 1 से संचालित होंगी।

तैयारी कर ली गई है पूरी

टर्मिनल 1 को शुरू किए जाने से पहले यहां आगमन व प्रस्थान के यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इनमें जगह-जगह काउंटर, साइनेज बोर्ड व अन्य इंतजाम शामिल हैं। डायल के अनुसार ये इंतजाम एयर साइड व लैंड साइड दोनों ही क्षेत्रों में विकसित की गई हैं।ॉ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments