HomeNationalअमेरिका के लग्जरी होटल में पीने के लिए नहीं मिला पानी, YouTuber...

अमेरिका के लग्जरी होटल में पीने के लिए नहीं मिला पानी, YouTuber ईशान शर्मा ने लगा दी क्लास

हाल ही में यूट्यूबर ईशान शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अमेरिका के एक होटल के हॉस्पिटैलिटी को लेकर एक पोस्ट किया है। उनका ये पोस्ट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, ईशान शर्मा अमेरिका गए हुए थे और वे इस दौरान 3-स्टार, 4-स्टार और 5-स्टार होटलों में रुके थे। इस दैरान उन्हें बहुत बड़ा कल्चर शॉक लगा। ईशान ने बताया कि भारतीय होटलों की तरह उन्हें अमेरिका के होटलों से कोई मेहमाननवाजी हासिल नहीं हुई।

पानी मांगा तो बोतल खरीदने को कह दिया

ईशान ने बताया कि अमेरिका की यात्रा के दौरान वह लास वेगास के एक लक्जरी होटल सीजर पैलेस में ठहरे थे। उन्होंने सुबह 2 बजे होटल में चेक इन किया। इस दौरान उन्होंने होटल स्टाफ से पीने के लिए पानी मांगा। एक ग्लास पानी देने की जगह होटल स्टाफ ने ईशान को पानी की बोतल खरीदने को कहा। 200 मिलीलीटर की पानी की बोतल लगभग 14.99 डॉलर (लगभग ₹ 1200) की थी। ईशान इस बात से काफी हैरान थे कि होटल में उन्हें पानी तक नसीब नहीं हुआ।

Advertisements
Advertisements

वायरल पोस्ट पर क्या बोले ईशान?

वायरल हो रहे पोस्ट में ईशान ने लिखा, ‘मेरा सबसे बड़ा कल्चर शॉक- अमेरिकी होटल। उन्हें मेहमाननवाजी समझ में नहीं आता। अजीब बात है कि वे टिप मांगते हैं लेकिन मुफ्त पानी भी नहीं देते। मैं 3-स्टार, 4-स्टार और आज 5-स्टार होटल (सीजर पैलेस) में रुका। सामान रखने में मदद करना, मिलनसार होना जैसी बुनियादी चीजें इस होटल में थी ही नहीं। मैंने फ्लाइट से थककर 2 बजे चेक इन किया और एक गिलास पानी मांगा, उन्होंने कहा 200 मिली की बोतल के लिए यह $14.99 है आप इसे खरीद सकते हैं। कोई इसकी कभी उम्मीद भी नहीं कर सकता था।’

इतनी बार देखा गया पोस्ट

ईशान की एक्स पोस्ट को अब तक 276K से अधिक बार देखा जा चुका है। कई एक्स यूजर्स ने टिप्पणी की है कि अधिकत्तर अमेरिकी होटलों में यही होता है। दूसरों ने भारतीय होटलों की प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments