नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से तब्लीगी जमात के लोगों को निकालने के बाद केंद्र सरकार ने यहां से विभिन्न राज्यों में गए उनके नुमाइंदों की तलाश तेज कर है। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों के डीजीपी और मुख्य सचिव को इसे जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है। तब्लीगी जमात के कारण पिछले 24 घंटे में कोरोना से ग्रसित 376 नए मरीज सामने आए हैं। वैसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि नए मरीजों की संख्या में तेज बढ़ोतरी सिर्फ तब्लीगी जमात के कारण है और यह राष्ट्रीय ट्रेंड को नहीं दर्शाता है।
बुधवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक में कैबिनेट सचिव ने विभिन्न राज्यों में फैले तब्लीगी जमात के लोगों के खतरे से आगाह किया। राजीव गौबा ने राज्यों को कहा कि इन तब्लीगियों को युद्धस्तर पर खोजकर उन्हें अलग-थलग करना जरूरी है, वरना अभी तक की सारी कोशिशों पर पानी फिर सकता है। उन्होंने राज्यों के कई तब्लीगियों के विदेशी होने और पर्यटक वीजा पर आने के बावजूद धर्म प्रचार में लगने का हवाला देते हुए उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा बैठक में उन्होंने राज्यों में प्रवासी मजदूरों के लिए स्थापित कैंपों में खाने-पीने और साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम करने का भी निर्देश दिया।