HomeEntertainment'हम तलाक ले रहे', Aishwarya Rai से अलग होने की खबरों के...

‘हम तलाक ले रहे’, Aishwarya Rai से अलग होने की खबरों के बीच Abhishek Bachchan का वीडियो वायरल, जानिए सच

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बी-टाउन के पावर कपल्स में शुमार हैं, लेकिन कुछ समय से उनके बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच अभिषेक बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनके तलाक को लेकर है।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलग होने की अफवाहों को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में और हवा मिल गई। अभिषेक जहां शादी में अपने माता-पिता, बहन-जीजा के साथ आए थे, वहीं ऐश्वर्या राय अलग अपनी बेटी के साथ फंक्शन में शामिल हुई थीं। अलग-अलग स्पॉट होने की वजह से दोनों के अलग होने की अफवाहों ने और तूल पकड़ लिया था। इस बीच अभिषेक के वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

अभिषेक का तलाक वाला वीडियो

दरअसल, ऐश्वर्या राय के फैन पेज से अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्लिप में अभिनेता कहते नजर आ रहे हैं, “ऐश्वर्या और मैं तलाक लेने जा रहे हैं।” वीडियो में अभिषेक ने कहा कि ऐश्वर्या और उन्होंने जुलाई में तलाक लेने का फैसला किया है। उन्होंने अपनी बेटी आराध्या बच्चन का भी जिक्र किया है।

Advertisements
Advertisements

इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मुझे नहीं पता कि वीडियो कितना सच है या मनगढ़ंत। अब तक, दिन-ब-दिन अफवाहें फैलती रहती हैं और उनमें से किसी ने भी कुछ नहीं कहा है।” वीडियो के सामने आने के बाद लोग कन्फ्यूजन में हैं कि यह वीडियो सच है या झूठ।

क्या है वीडियो की सच्चाई?

फिल्मी सितारों के साथ आए दिन डीपफेक का मामला सामने आता रहा है। सेलेब्स की डीपफेक वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। अभिषेक बच्चन का ये वीडियो भी डीपफेक का लग रहा है। वीडियो को गौर से देखने पर साफ पता चल रहा है कि ये एआई के जरिए क्रिएट किया गया है, क्योंकि स्टेटमेंट से अभिषेक का लिप-सिंक मैच नहीं कर रहा है। फिलहाल, अभिषेक या ऐश्वर्या में से किसी ने भी न अपने अलग होने की अफवाहों पर कोई रिएक्ट किया है और ना ही इस वीडियो पर कोई कमेंट किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments