HomeAutomobileSmartphone Tips: एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ब्लॉक करना चाहते हैं स्पैम कॉल, 3...

Smartphone Tips: एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ब्लॉक करना चाहते हैं स्पैम कॉल, 3 खास तरीके आएंगे काम

नई दिल्ली

अक्सर हमें अपने फोन पर ऐसे कॉल्स या SMS आते हैं, जो हमें परेशान करते हैं। इसमें मार्केटिंग और प्रमोशनल कॉल होते हैं,जो आपकी डेली लाइफ को प्रभावित करते हैं और कभी-कभी जरूरी काम के बीच भी हमें इससे समस्या होती है।

Advertisements
Advertisements

इसके अलावा ये कॉल कभी-कभी स्कैम भी होते हैं, जो अनचाहे कॉल टेलीमार्केटर, रोबोकॉलर या स्कैमर्स से आ सकते है। अच्छी बात ये है कि आप इन कॉल से आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं। यहां हम आपको Android फोन पर स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

नेशनल डू नॉट कॉल रजिस्ट्री

  • नेशनल कस्टमर प्रेफरेंस रजिस्टर (NCPR) के साथ अपना नंबर रजिस्टर करना स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के सबसे सरल तरीकों में से एक है।
  • बता दें कि इसे पहले नेशनल डू नॉट कॉल रजिस्ट्री (NDNC) के नाम से जाना जाता था।
  • इस सर्विस की मदद से आप को टेलीमार्केटिंग कॉल रिसीव करने से बंद करने की अनुमति मिलती है।

    कैसे एक्टिव करें DND सेवा

    • सबसे पहले अपना SMS ऐप खोलें।
    • इसके बाद ‘START’ टाइप करें और इसे 1909 पर भेजें।
    • यहां आपको बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी जैसी कैटेगरी की एक लिस्ट मिलेगी।
    • हर कैटेगरी में एक यूनिक कोड होगा।
    • अब आप जिस कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसके कोड के साथ रिप्लाई दें।
    • प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक मैसेज आएगा और DND सेवा 24 घंटे के भीतर एक्टिव हो जाएगी।

    टेलीकॉम ऑपरेटर्स की DND सेवा

    • इस तरीके की मदद से आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर्स यानी जियो, एयरटेल या वीआई की मदद ले सकते हैं।
    • सबसे पहले जियो की बात करते हैं। अगर आप जियो का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो MyJio ऐप> सेटिंग> सेवा सेटिंग> Do not disturb पर जाएं। उन कैटेगरी को चुने करें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
    • Airtel यूजर्स airtel.in/airtel-dnd पर जाएं अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज डाले, फिर उन कैटेगरी को चुने, जिसे ब्लॉक करना चाहते हैं।
    • वहीं Vi (Vodafone Idea) यूजर्स discover.vodafone.in/dnd पर जाएं, अपना डिटेल डालें, और ब्लॉक करने के लिए कैटेगरी चुनें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments