नई दिल्ली
साउथ इंडियन एक्टर ममूटी की फिल्म टर्बो हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को वैसाख ने डायरेक्ट किया है और ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। टर्बो को 23 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म मलयालम,हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई है। अब इसकी ओटीटी रिलीज की भी घोषणा कर दी गई है।
एक्शन सीन्स की हो रही है तारीफ
फिल्म OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आ चुकी है। आप इसे घर बैठकर भी एंजॉय कर सकते हैं। फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्सड रिएक्शन मिले हैं लेकिन इन सबके बावजूद एक्शन सीन्स और ममूटी की स्क्रीन प्रिजेंस लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल हुई। फिल्म की स्क्रिप्ट मिधुन मैनुअल थॉमस ने लिखी है और प्रोडक्शन ममूटी के प्रोडक्शन हाउस ने किया है।
फिल्म में बीर दुहान सिंह, अंजना जयप्रकाश, निरंजना अनूप, बिंदु पनिकर और दिलीश पोथन जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक जीप ड्राइवर जोस के इर्द-गिर्द केंद्रित है,जो चेन्नई में नया नया आया है। ये किरदार ममूटी ने निभाया है। जब जोश को पता चलता है कि उसके दोस्त जेरी की गर्लफ्रेंड इंदुलेखा को उसके परिवार ने बंदी बना रखा है तो वो मदद करने के लिए आगे आता है। वह इंदुलेखा को भागने में मदद करता है। फिल्म थ्रिलिंग ट्विस्ट के माध्यम से जोस के कैरेक्टर को उजागर करती है, जो रहस्य और रोमांच की कहानी है।
ममूटी ने तमिल, तेलुगु के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। त्रियात्री, धरतीपुत्र, स्वामी विवेकानंद और हल्ला बोल उनकी कुछ हिंदी फिल्मों में से एक हैं।