HomeNationalभारत या UK... किस देश में रहेंगी शेख हसीना? सस्पेंस के बीच...

भारत या UK… किस देश में रहेंगी शेख हसीना? सस्पेंस के बीच एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री से की बात

नई दिल्ली। बांग्लादेश में जारी हिंसा और उथल-पुथल के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष डेविड लैमी के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने बांग्लादेश की स्थिति पर बातचीत की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आज ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से फोन पर बात हुई। इस दौरान बांग्लादेश और पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा हुई।

जयशंकर और ब्रिटिश विदेश मंत्री के बीच यह बातचीत बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की लंदन में शरण लेने योजना की पृष्ठभूमि में हुई है। हालांकि, ब्रिटेन ने इससे पहले हसीना को शरण देने के किसी भी विचार को सीधे तौर पर नकार दिया था।

Advertisements

वहीं, शेख हसीना भारत से कब जाएंगी, इस सवाल पर विदेश मंत्रालय का जवाब सामने आया है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमें अभी उनकी योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस पर फैसला हो जाएगा।

Advertisements

लैमी ने की UN के नेतृत्व में स्वतंत्र जांच की मांग

लैमी ने सोमवार को लंदन में एक बयान में कहा था कि बांग्लादेश में पिछले दो सप्ताह में हुई जबरदस्त हिंसा में जानमाल की काफी क्षति हुई है। देश में जारी हिंसक घटनाओं की संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में पूर्ण एवं स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।

इन देशों में जा सकती हैं पूर्व पीएम हसीना

ऐसा कहा जा रहा है कि हसीना शरण लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात, बेलारूस, कतर, सऊदी अरब और फिनलैंड समेत कई विकल्पों पर विचार कर रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments