इस वक्त फ्रांस में चल पेरिस ओलंपिक 2024 पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं। भारतीय खिलाड़ियों की जीत पूरा देश मना रहा है। हालांकि, इस बार पेरिस ओलंपिक कुछ कारणों से विवादों में भी घिर गया है।
बीते दिन गुरुवार को इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खलीफ के बीच बॉक्सिंग का मुकाबला हुआ, जिसमें मात्र 46 सेकंड में ही इमान खलीफ ने अपनी प्रतिद्वंद्वी एंजेला को हरा दिया। इतना ही नहीं, इमान खलीफ ने अपनी प्रतिद्वंद्वी की नाक भी तोड़ दी।
अब हाल ही में अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने इस मैच को अनफेयर बताया है और इसी के साथ उन्होंने कहा है कि एक महिला का मुकाबला एक आदमी से करवाया गया है। क्या है ये पूरा मामला चलिए जानते हैं-
इस लड़की को सात फीट के लड़के के साथ लड़ना पड़ा
अपनी हर बात को बड़ी बेबाकी से रखने वाली कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया।
कंगना रनौत ने समलैंगिकता पर भी की बात
कंगना रनौत यहीं पर शांत नहीं हुईं, उन्होंने आगे एक पोस्ट में समलैंगिकता पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और बताया कि उनके कई दोस्त ऐसे हैं जो होमोसेक्शुअल हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, “जब आप होमोसेक्शुअल रिश्ते(सेम जेंडर) में होते हैं, तो एक पार्टनर फीमेल का एक पार्टनर मेल का पार्ट प्ले करता है।ये कुछ अजीब है…सच कहूं तो मेरे कुछ दोस्त हैं, जो सेम सेक्स के हैं और वह मेरे काफी करीब हैं, सच कहूं तो वह बहुत ही टैलेंटेड हैं और बहुत ही शानदार काम करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें किसी की स्वीकृति की जरूरत नहीं पड़ती है”। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनस्पेसिफाइड जेंडर एलिजिबिलिटी टेस्ट में फेल होने की वजह से खलीफ को वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।