HomeNationalFriendship Day को लेकर कन्फ्यूज हुए लोग, 30 जुलाई या 4 अगस्त...

Friendship Day को लेकर कन्फ्यूज हुए लोग, 30 जुलाई या 4 अगस्त भारत में कब मनाया जाता है यह दिन

यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन हैं से लेकर हर एक फ्रेंड जरूरी होता है, तक दोस्ती के कई अलग-अलग पहलू होते हैं। दोस्त हमारा परिवार भी होता है और हमारी करतूतों में साथ देने के लिए सच्चा पार्टनर भी। दोस्ती, एक ऐसा शब्द जिसे समझाने के लिए किसी और शब्द ही जरूरत नहीं। यह एक ऐसा रिश्ता है, जो बिना किसी स्वार्थ और भेदभाव के अपने आप ही जुड़ जाता है। यह एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसे हम खुद अपने लिए चुनते हैं। दोस्ती के इसी रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। आज यानी 30 जुलाई को दुनियाभर में International Friendship Day मनाया जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में दोस्ती का जश्न मनाने के लिए किस खास दिन को चुना गया है।

इसी सवाल का जवाब खोजने के लिए लोग गूगल पर लगातार फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) सर्च कर रहे हैं, जिसकी वजह से यह गूगल ट्रेंड बन चुका है। वहीं, कुछ लोग इस बात को लेकर कंन्फ्यूज नजर आ रहे हैं कि फ्रेंडशिप डे आज है या अगस्त में। यही वजह है कि फ्रेंडशिप डे आप के गूगल ट्रेंड पर छाया हुआ है। ऐसे में लोगों की सर्चिंग और ट्रेंड को देखते आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे फ्रेंडशिप डे क्या है, क्यों मनाया जाता है। इसकी क्या वजह है, यह कब से शुरू हुआ और इसे अगस्त में ही क्यों मनाते हैं।

गूगल पर सर्च किया जा रहा फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे के बारे में जानने और इसे लेकर अपनी कंफ्यूजन दूर करने के लिए लोग लगातार गूगल पर इसे सर्च कर रहे हैं। इसकी लगातार सर्चिंग का ही असर है कि अब तक गूगल पर फ्रेंडशिप डे को लेकर 50 हजार से ज्यादा सर्चेज की जा चुकी है। ऊपर नजर आ रही तस्वीर में यह आंकड़े साफ नजर आ रहे हैं कि लोग इंटरनेट पर इससे जुड़ी कई चीजों को सर्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं पिछले कुछ घंटों में इस एक शब्द पर सर्चिंग में 3950% का उछाल देखने को मिल रहा है।

कई लोग 30 जुलाई को मनाए जा रहे इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे को लेकर काफी कंफ्यूज है, जिसकी वजह से कई लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे और फ्रेंडशिप डे में क्या अंतर है। लोगों की इस कंफ्यूजन को आप ऊपर दिए ग्राफ से समझ सकते हैं। नीले रंग की लाइन इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे को दर्शा रही है, तो वहीं लाल रंग फ्रेंडशिप डे को रिप्रेंट कर रहा है। इसके अलावा अकेले फ्रेंडशिप डे की सर्चिंग पर ही पिछले कुछ घंटों में उछाल देखने को मिला है।

देश में यहां सबसे ज्यादा सर्च

बात करें देश के अलग-अलग हिस्सों की, तो नीचे दी गई तस्वीर में आप यह समझ सकते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा किस जगह फ्रेंडशिप डे सर्च किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक, तमिल नाडु समेत दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा इस टर्म को सर्च किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र और पुडुचेरी में भी लोग इसे काफी सर्च कर रहे हैं।

Advertisements

फ्रेंडशिप डे क्या है?

जैसाकि नाम से भी समझ आता है, Friendship Day एक खास दिन है, जो दोस्तों को समर्पित है और दोस्ती का जश्न मनाने का एक मौका है। यह दिन एक मौका है अपने दोस्त के लिए प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करने के साथ ही उनकी प्रशंसा करने का।

Advertisements

कब और क्यों मनाया जाता है यह दिन

फ्रेंडशिप डे को मनाने की शुरुआत सबसे पहले हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक जॉयस हॉल ने की थी। उन्होंने यह दिन दोस्ती का सम्मान करने और जश्न मनाने के लिए शुरू किया था। बाद में उनके इस विचार को अन्य लोगों को भी प्रभावित किया और इस तरह वैश्विक स्तर पर इसके जश्न के लिए अलग-अलग तारीखें तय की गईं। हालांकि, साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने की घोषणा की।

भारत में कब मनाया जाता है यह दिन

भले ही यूएन की तरफ से इस दिन को मनाने के लिए 30 जुलाई का दिन तय किया गया, लेकिन भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को यह दिन सेलिब्रेट किया जाता है। भारत के अलावा अमेरिका, भारत, बांग्लादेश जैसे कई देशों में भी अगस्त में पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस बार यह दिन भारत में 4 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा।

वहीं, मैक्सिको, इक्वाडोर जैसे कई देश 14 फरवरी को फ्रेंडशिप डे मनाते हैं। जबकि सिंगापुर के मूल निवासी अप्रैल के तीसरे सप्ताह में फ्रेंडशिप डे मनाते हैं।

अगस्त में ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?

बात करें अगस्त के पहले रविवार को इस दिन को मनाने की, तो ऐसा कहा जाता है कि अमेरिका में साल 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उस व्यक्ति के एक खास दोस्त ने इसे घटना के बारे में पता चलने पर दुखी होकर अपनी जान दे दी। इस वाक्ये के बाद अमेरिकी सरकार ने दोस्ती की इस मिसाल को देखते हुए अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की और इसके बाद से भारत समेत अन्य देशों में इस दिन फ्रेंडशिप मनाने का चलन शुरू हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments