लखनऊ
दिल्ली में दो दिन मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हुई। इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल हुए। बैठक से पहले फोटो सेशन हुआ। इसमें सीएम योगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बगल बैठे नजर आए। दोनों डिप्टी सीएम पीछे खड़े थे।
पीएम मोदी ने सीएम योगी की तारीफ की है। उन्होंने कहा- राज्य में एक ऐसी योजना चल रही है, जिसे देश के अन्य राज्यों को भी अपने यहां लागू करना चाहिए। पीएम ने सभी राज्यों को जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर नल से जल योजना’ पर जोर देने की बात कही। मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से संगठन के साथ बेहतर तालमेल रखने को कहा है।
इस बीच सपा मीडिया सेल ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें लिखा है- सीएम योगी ने ना तो अमित शाह से नमस्ते की ना प्रधानमंत्री मोदी से , सिर्फ राजनाथ सिंह से नमस्ते किया। सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या सीएम योगी ने पीएम और गृह मंत्री से खुलकर बगावत कर दी है? कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भी वीडियो पोस्ट किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष की सीएम योगी से मुलाकात हुई। योगी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं होने, पार्टी के मंच के साथ सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने, लोकसभा चुनाव की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल नहीं होने का मुद्दा रखा। सीएम ने भाजपा विधायकों की बयानबाजी से भी संतोष को अवगत कराया। बीएल संतोष ने गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस संबंध में बात की।
सूत्रों की मानें तो गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक से बातचीत की। जानकारों का मानना है कि शाह की दोनों डिप्टी सीएम को दी गई सीख के बाद यूपी में चल रही राजनीतिक खींचतान कुछ हद तक समाप्त होगी। देखना होगा कि शाह से बातचीत के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट बैठक सहित सीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठकों में जाते हैं या नहीं?
जानकारों का कहना है कि बीएल संतोष यूं ही खुद सीएम योगी से मिलने यूपी सदन नहीं गए थे। यूपी में चल रही साजिश से नाराज योगी ने भाजपा नेतृत्व और आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारियों तक अपना तल्ख संदेश भेजा था।
सीएम योगी रविवार की शाम दिल्ली से लखनऊ लौट आए हैं। शनिवार को उनकी अमित शाह से मुलाकात हुई थी। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मौजूदगी में यूपी में खींचतान के हालात पर चर्चा हुई। दोनों डिप्टी सीएम ने अपना पक्ष रखा है।
पार्टी नेतृत्व ने आपस से मिल-जुलकर काम करने और 10 विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव की तैयारी के लिए जुटने को कहा है। यह भी कहा गया कि अनर्गल बयानबाजी न की जाए।
सपा मीडिया सेल ने दिल्ली में हुए मुख्यमंत्री परिषद का एक वीडियो X पर शेयर किया है। लिखा- सीएम योगी ने ना तो अमित शाह से नमस्ते की ना प्रधानमंत्री मोदी से। सिर्फ राजनाथ सिंह से नमस्ते की। अब क्या सीएम योगी ने PM और HM से खुलकर बगावत कर दी है और बगावत भी इस लेवल की कि सामान्य अभिवादन तक नहीं ?
यूपी से बुरी तरह से भाजपा को हरवाने, सीटें घटा कर केंद्रीय भाजपा नेतृत्व की बहुमत की अकड़ निकालने के बाद अब सीएम योगी ताल ठोककर मैदान में खड़े हो गए हैं?
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भी वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- भाजपा में बड़ी बगावत? योगी आदित्य नाथ जी ने मोदी जी को और अमित शाह जी को नमस्ते तक नहीं की। हां, राजनाथ सिंह जी को प्रणाम किया। यकीन ना हो वीडियो देखिए।
भाजपा मुख्यालय में मीटिंग के बीच ही पीएम का मन की बात कार्यक्रम प्रसारित हुआ। भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने पीएम के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की। इसमें केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। फोटो सेशन के दौरान योगी राजनाथ सिंह के बगल में पहली लाइन में बैठे। दोनों डिप्टी सीएम भी फोटो में पीछे नजर आ रहे हैं।
सीएम योगी आज पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। सीएम तीनों नेताओं से विधानसभा उपचुनाव समेत अन्य मसलों पर चर्चा कर सकते हैं।
शनिवार को भाजपा मुख्यालय पर सीएम कॉनक्लेव हुई। इसमें भाजपा शासित सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम ने हिस्सा लिया। सीएम योगी के पीछे वाली पंक्ति में डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक बैठे।
आपसी खींचतान के बीच इस कॉनक्लेव में योगी और केशव मौर्य का आमना-सामना हुआ। सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक यूपी भवन ‘त्रिवेणी’ में ठहरे हैं। लेकिन, दोनों डिप्टी सीएम वहां भी योगी से नहीं मिले।