HomeNationalटॉप-10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ रुपये...

टॉप-10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, इन्फोसिस, LIC को सबसे ज्यादा फायदा

शेयर मार्केट में लिस्टिंग टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में इस हफ्ते भी बदलाव हुआ है। जहां एक तरफ इन्फोसिस का एम-कैप में उछाल आया है तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है।

Advertisements

पिछले हफ्ते मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप-10 कंपनियों में से 6 कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 1,85,186.51 करोड़ रुपये बढ़ गया। इन्फोसिस और जीवन बीमा निगम (LIC) टॉप गेनर रहे।

Advertisements

इन कंपनियों के एम-कैप में आई तेजी

  • एलआईसी का एम-कैप 44,907.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,46,602.73 करोड़ रुपये हो गया।
  • इन्फोसिस का एम-कैप 35,665.92 करोड़ रुपये बढ़कर 7,80,062.35 करोड़ रुपये हो गया।
  • आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 35,363.32 करोड़ रुपये बढ़कर 6,28,042.62 करोड़ रुपये हो गया।
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 30,826.1 करोड़ रुपये बढ़कर 15,87,598.71 करोड़ रुपये हो गया।
  • भारती एयरटेल का एम-कैप 30,282.99 करोड़ रुपये बढ़कर 8,62,211.38 करोड़ रुपये हो गया।
  • एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 8,140.69 करोड़ रुपये बढ़कर 12,30,842.03 करोड़ रुपये हो गया।

कम हुई इन कंपनियों का एम-कैप

  • मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप पिछले हफ्ते 62,008.68 करोड़ रुपये घटकर 20,41,821.06 करोड़ रुपये रह गया।
  • आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में 28,511.07 करोड़ रुपये की गिरावट आई। अब बैंक का एम-कैप 8,50,020.53 करोड़ रुपये हो गया।
  • भारतीय स्टेट बैंक के एमकैप में 23,427.1 करोड़ रुपये गिरावट के साथ 7,70,149.39 करोड़ रुपये रह गया।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 3,500.89 करोड़ रुपये घटकर 6,37,150.41 करोड़ रुपये हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments