HomeEntertainment4 साल बाद सेलीन डियोन ने की वापसी, ओपनिंग सेरेमनी में 75...

4 साल बाद सेलीन डियोन ने की वापसी, ओपनिंग सेरेमनी में 75 साल पुराने गाने को गाकर बिखेरा जलवा

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की शुरुआत हो चुकी है। ओपनिंग सेरेमनी की शाम का आयोजन फ्रांस की रोमांटिक सिटी में किया गया, जहां कई सितारे शामिल हुए। मशहूर सिंगर लेडी गागा (Lady Gaga) ने इस बार के ओलम्पिक्स में परफॉर्म कर डेब्यू किया। उनके अलावा जिन्होंने सबका ध्यान खींचा, वह थीं लेजेंड्री सिंगर सेलीन डियोन।

पेरिस ओलंपिक में सेलीन डियोन का धमाकेदार कमबैक

सेलीन ने पेरिस ओलंपिक में एफिल टावर की बालकनी में खड़े होकर फ्रेंच सॉन्ग ‘Hymne A L’Amour’ गाया। इस गाने के जरिये उन्होंने एडिथ पियाफ को ट्रिब्यूट देने के साथ ही उन लोगों को भी ट्रिब्यूट दिया, जिन्होंने बटाक्लन टेररिस्ट अटैक में अपनी जान गंवाई थी। सेलीन ने इस टाइमलेस मास्टरपीस सॉन्ग को उसी इमोशन के साथ गाया, जिसके साथ 75 साल पहले इस गाने को रिकॉर्ड किया गया था। सेलीन की परफॉर्मेंस इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने एक गंभीर बीमारी से जूझने के बाद कमबैक किया है।

Advertisements

2022 में सेलीन ने खुलासा किया था कि वह स्टिफ पर्सन सिंड्रोम नाम की रेयर बीमारी का शिकार हैं। इसके बाद से उन्होंने कोई गाना रिकॉर्ड नहीं किया। पेरिस ओलंपिक में उनकी परफॉर्मेंस स्टेज पर उनका कमबैक थी। 3500 एक्टर्स, डांसर्स और म्यूजिकल परफॉर्मर्स के बीच सेलीन ने अपनी परफॉर्मेंस दी। इससे पहले सेलीन ने अटलांटा ओलंपिक 1996 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था।

Advertisements

सेलीन ने जताई खुशी

पेरिस ओलंपिक में परफॉर्म करने पर सेलीन ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस रंगीन शाम की कुछ हसीन तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘आज की रात पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। अपनी पसंदीदा सिटी में वापस आकर भी कितनी खुशी महसूस हो रही है। सबसे खुशी की बात ये है कि मैं इन अमेजिंग एथलीट्स के लिए खुश हूं, जिनके पास त्याग, हिम्मत न हारना और दर्द की एक कहानी है। आप सबको गर्व होना चाहिए कि बेस्ट में से भी बेस्ट बनने के लिए आप सबने कितनी मेहनत की। अपना फोकस बनाए रखें और आगे बढ़ते रहिये।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments