HomeEntertainmentअनुपम खेर से सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, सितारों ने Kargil Vijay Diwas पर...

अनुपम खेर से सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, सितारों ने Kargil Vijay Diwas पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

साल 1999 में भारतीय जवानों ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते हुए जीत हासिल की थी। ऐसे में 26 जुलाई के दिन को भारत के जीत और जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस बार कारगिल युद्ध को पूरे 25 साल हो गए हैं। ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) पर पोस्ट शेयर किए हैं। इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) से लेकर अनुपम खेर तक के नाम शामिल है।

अनुपम खेर ने 25वीं वर्षगांठ पर किया पोस्ट

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कारगिल दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना को बधाई एवं युद्ध में शहीद हुए शूरवीरों को और उनके परिवार वालों को मेरा नतमस्तक नमन। जय हिन्द।

Advertisements
Advertisements

जैकी श्रॉफ ने शेयर किया वीडियो

जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर कारगिल युद्ध से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने उस युद्ध की कई बातें बताई है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि सभी वीर जवानों और उनके परिवारों को सादर नमन। जय हिन्द।

रकुल प्रीत सिंह ने किया पोस्ट

रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे लेकर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कारगिल विजय दिवस पर आइए हम उन बहादुर आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करें, जो हमारे देश के सम्मान के लिए निडरता से खड़े रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments