Advertisement
HomeEducationभारतीय छात्रों के लिए एमबीबीएस की पसंदीदा जगह बनी जॉर्जिया, जानें आपको...

भारतीय छात्रों के लिए एमबीबीएस की पसंदीदा जगह बनी जॉर्जिया, जानें आपको कैसे मिलेगा एडमिशन

देश में एमबीबीएस की बढ़ती फीस के कारण हर वर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीट हासिल नहीं कर पाने वाले छात्र विदेश में एमबीबीएस का विकल्प चुनते हैं। इन देशों में एमबीबीएस की फीस सस्ती होने के साथ साथ रहना खाना भी सस्ता होता है। जैसे जॉर्जिया की बात करें तो यहां मौजूदा समय में 14 हजार से ज्यादा छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही पिछले वर्ष तकरीबन 4200 छात्रों ने फिलीपींस की डिग्री भारत में अवैध होने के चलते और यूक्रेन रूस युद्ध के कारण जॉर्जिया को एमबीबीएस के लिए चुना था। यहां एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले छात्रों को पूरी एमबीबीएस डिग्री तकरीबन 35 से 40 लाख में पड़ जाती है। वहीं भारत में उसी एमबीबीएस डिग्री के लिए निजी कॉलेज 1 करोड़ से 1.20 करोड़ तक रुपये चार्ज कर रहे हैं। ऐसे में जॉर्जिया भारत के मुकाबले तिहाई खर्च पर आप को एमबीबीएस डिग्री प्रदान कर रहा है। जॉर्जिया में दाखिले के लिए अभी आप हमारे काउंसलर से बात 1800-571-0202

जानें भारतीय छात्रों के जॉर्जिया जानें की प्रमुख वजहें

    • यूरोप में स्थित
    • एनएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी मेडिकल कॉलेज, अंग्रेजी में कोर्स की पढ़ाई
    • उन छात्रों का गारंटीड एडमिशन जिन्होंने 12वीं पीसीबी से 50 प्रतिशत अंकों के साथ की हो, या नीट क्वालीफाइड हों
    • जॉर्जिया में एमबीबीएस के यूनिवर्सिटी और जॉर्जिया और टीएसएमयू में इंटीग्रेटेड अमेरिकी प्रोग्राम में दाखिला लिया जा सकता है। इन यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस के बाद आप यूएस से पीजी कर सकते हैं।
    • जॉर्जिया की टॉप रैंक्ड यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप के अवसर

      जॉर्जिया की केवल 2 टॉप यूनिवर्सिटीज हैं जो इंटीग्रेटेड अमेरिकन प्रोग्राम(एमबीबीएस जॉर्जिया में और पीजी यूएसए में) चलाती हैं। जॉर्जिया में 40 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय छात्र हैं। हालांकि जॉर्जिया में कुछ यूनिवर्सिटीज बी ग्रेड की भी हैं।

      जॉर्जिया में लाइसेंस एग्जाम के लिए नियम

      देश में कई सारे एडमिशन एजेंट छात्रों को भ्रमित कर उनका जॉर्जिया में एडमिशन करा देते हैं। छात्रों को यह कहा जाता है कि उनका जॉर्जिया में भी एक लोकल एग्जाम होगा। लेकिन सच ये नहीं है। सिर्फ उन्हीं छात्रों को जॉर्जिया में लोकल एग्जाम देना होता है जो पीजी कम्प्लीट करके जॉर्जिया में ही प्रैक्टिस करना चाहते हैं। बाकी अन्य किसी छात्र को जॉर्जिया का लोकल एग्जाम नहीं होता है। अगर आप भी इस तरह के एजेंट के चंगुल में हैं। तो आपको एजेंट के बजाय अमर उजाला ब्रांड के तले सफलता मोक्ष जैसे विश्वस्नीय प्लेटफॉर्म को एडमिशन के लिए चुनना चाहिए। अभी आप हमारे काउंसलर से बात करने के लिए इस नंबर 1800-571-0202 पर कॉल कर सकते हैं।

      इंटीग्रेटेड अमेरिकी प्रोग्राम स्कॉलरशिप के साथ 

      जो मेडिकल छात्र न्यूरोलॉजिस्ट या कॉर्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं। वह स्पेशलाइजेशन के लिए इंटीग्रेटेड अमेरिकी प्रोग्राम ज्वाइन करते हैं। जिसके बाद वह यूएसए में सैटल हो सकते हैं। एक इंटीग्रेटेड अमेरिकी प्रोग्राम जॉर्जिया में केवल दो यूनिवर्सिटी के द्वारा ऑफर किया जा रहा है यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया और टीएसएमयू। इन यूनिवर्सिटी के पहले 3 वर्षों में आपको यूएसएमएलई स्टेप 1 की तैयारी कराई जाती है। इस एग्जाम को पास करने के बाद छात्रों को यूएसएमएलई स्टेप 2 की तैयारी कराई जाती है।

      ये मिलेगी छात्रवृत्ति ऐसे होगा आपका यूएसए में पीजी 

      इसके अलावा, आपको 6 साल के मेडिसिन प्रोग्राम के अंतिम वर्ष में 3 महीने के अमेरिकी अस्पताल में क्लर्कशिप लेने के लिए सहायता की जाती है। इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि छात्र यूएसए में पीजी डिग्री से पहले प्रति वर्ष करीब 55 लाख रुपये का स्टाइपेंड कमाना शुरू कर देते हैं। दूसरी ओर भारत में एक निजी चिकित्सा संस्थान में एक पीजी सीट की कीमत 2 करोड़ से अधिक है।
      हालांकि आपको जॉर्जिया विवि. में प्रति वर्ष 3 हजार यूएस डॉलर की छात्रवृत्ति मिलती है। जिससे आप यूएसए में जॉर्जिया + PG में एमबीबीएस के लिए लागत 7000 यूएस डॉलर को भी भर सकते हैं।
      क्योंकि 6 वर्षों के लिए 3 हजार यूएस डॉलर प्रति वर्ष का मतलब तकरीबन 15 लाख रुपये हो जाता है। केवल पहले 100 आवेदन इस छात्रवृत्ति के पात्र हैं।
      संयुक्त राज्य अमेरिका के जॉर्जिया + पीजी एमबीबीएस के लिए एकीकृत कार्यक्रम के बारे में अधिक जानने के लिए आप मोक्ष करियर प्लानर एप डाउनलोड कर सकते हैं। या सफलता मोक्ष काउंसलर से परामर्श करने के लिए 1800-571-0202 पर कॉल कर सकते हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments