WhatsApp को पूरी दुनिया में अरबों लोग इस्तेमाल करते हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप भी है। WhatsApp अपने यूजर्स एक्सपेरियंस को हर दिन बेहतर करने की कोशिश करता है। अब WhatsApp के एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद उनलोगों से बात करने में आसानी होने लगेगी जिनसे आप सबसे ज्यादा बातें करते हैं।
WhatsApp के एक फेवरेट टैब पर काम कर रहा है। इसमें उनलोगों के चैट मिलेंगे जिनसे आपकी सबसे ज्यादा बातें होंगी। इस फीचर को इसलिए पेश किया गया है ताकि यूजर्स किसी चैट को तेजी से एक्सेस कर सकें।
WhatsApp ने इस फीचर को जारी करना शुरू कर दिया है, हालांकि फिलहाल इसे धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। ऐसे में अभी यह कुछ ही लोगों को मिला है। नए फीचर की जानकारी WhatsApp ने अपने ब्लॉग में दी है। फेवरेट टैब में आप किसी कॉन्टेक्ट को एड भी कर सकते हैं और किसी भी समय लिस्ट को एडिट कर सकते हैं।