Advertisement
HomeEntertainmentकोच बनने के बाद गंभीर ने केकेआर के प्रशंसकों को दिया भावुक...

कोच बनने के बाद गंभीर ने केकेआर के प्रशंसकों को दिया भावुक संदेश, नए सफर के लिए सहयोग मांगा

भारतीय टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का मेंटर पद छोड़ने के बाद प्रशंसकों से भावुक विदाई ली है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंभीर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गंभीर और केकेआर का साथ काफी पुराना है। उन्होंने पहले अपनी कप्तानी में टीम को दो बार आईपीएल का खिताब दिलाया था और फिर मेंटर के तौर पर भी सफलता दिलाने में सफल रहे थे। गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और फैंस का आभार व्यक्त किया।

गंभीर ने सोशल मीडिया पर दो मिनट 30 सेकेंड के वीडियो में कोलकाता के साथ अपने बॉन्ड की बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह टीम की जीत उनकी जीत होती थी और जब कोलकाता के प्रशंसकों के आंखों में आंसू होते थे तो वो भी अपने आंसू नहीं रोक पाते थे। मालूम हो कि गंभीर दो सीजन तक लखनऊ सुपरजाएंट्स के भी मेंटर रहे थे और इसी सीजन वह दोबारा कोलकाता टीम से जुड़े थे। गंभीर श्रीलंका के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से कार्यभार संभालेंगे।
‘मैं आप में से ही एक हूं’
उन्होंने कहा, आपकी ही तरह असफलता मुझे दर्द देती है। मैं आशा के साथ फिर उठता हूं, गिरता हूं, लेकिन आपकी तरह हार नहीं मानता। वे मुझे लोकप्रिय बनने के लिए कहते हैं और मैं उन्हें विजेता बनने के लिए कहता हूं। मैं आप हूं कोलकाता, मैं आप में से ही एक हूं। ये कोलकाता की हवाएं मुझसे बात करती हैं। ये आवाज, यहां के स्ट्रीट और ट्रैफिक जाम, ये सभी बताते हैं कि आपको कैसा लगता है। आप जो कहते हैं, मैं सुनता हूं, लेकिन मुझे पता है आप क्या चाहते हैं। मुझे पता है आप भावुक हैं और मैं भी, मुझे पता है आप मांग करते हैं। कोलकाता हमारे बीच एक रिश्ता है, हम एक कहानी हैं, हम एक टीम हैं।
भारतीय टीम के कार्यकाल के लिए मांगा सहयोग
गंभीर ने केकेआर के फैंस से भारतीय टीम के मुख्य कोच के कार्यकाल के लिए सहयोग मांगा है। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, और अब समय आया है जब हम विरासत को आगे बढ़ाएंगे। समय आ गया है जब हमें कुछ बड़ी और दिलचस्प स्क्रिप्ट लिखनी है। यह स्क्रिप्ट पर्पल स्याही से नहीं, बल्कि नीली स्याही से लिखी जाएगी। हम दोनों ही नई शुरुआत करने जा रहे हैं, तो हम एक दूसरे से वादा करते हैं कि हम कभी अकेले नहीं चलेंगे। हम हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे, हाथ से हाथ मिलाकर चलेंगे। यह तिरंगे के लिए होगा, यह हमारे भारत के लिए होगा।
गंभीर ने कोलकाता के फैंस से कही दिल छू लेने वाली बात
गंभीर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘चलिए कोलकाता, नई विरासत का हिस्सा बनें। यह कोलकाता और केकेआर के प्रशंसकों के लिए समर्पित हैं। बंगाल क्रिकेट संघ का विशेष रूप से आभार।’ उन्होंने कहा, जब आप हंसते हैं, मैं भी हंसता हूं। जब आप रोते हैं, मैं भी रोता हूं, आपकी जीत, मेरी जीत है और आपकी हार में मेरी हार है। जब आप सपने देखते हैं, मैं भी ऐसा करता हूं, आपकी उपलब्धि ही मेरी उपलब्धि है। मैं आप पर भरोसा करता हूं और मैं आप हूं, मैं आपका हूं कोलकाता। मैं आप में से ही एक हूं, मैंने आपके संघर्ष देखे हैं और मुझे पता है कि कितना दर्द होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments