Advertisement
HomeEducationOSSC CHSL Admit Card 2024: ओडिशा सीएचएसएल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड...

OSSC CHSL Admit Card 2024: ओडिशा सीएचएसएल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा

ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSC) की ओर से संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) या समकक्ष भर्ती परीक्षा (CHSL) 2024 का आयोजन 21 जुलाई 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया था अब उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ओएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप मांगी गई डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरीके से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

  • ओडिशा सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको What’s New सेक्शन में एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रजिस्टर्ड यूजरनेम/ मोबाइल नंबर/ ईमेल एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • जानकारी सबमिट होते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    एग्जाम पैटर्न

    ओडिशा सीएचएसएल प्रीलिम एग्जाम में उम्मीदवारों से 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा OMR बेस्ड होगी। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। परीक्षा में प्रश्न अर्थमेटिक, डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, एनालिटिकल एबिलिटी, जनरल मेन्टल एबिलिटी, करेंट इवेंट्स एवं कंप्यूटर अवेयरनेस विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 673 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से आयुर्वेदिक असिस्टेंट के 220 पदों, होम्योपैथिक असिस्टेंट के 216 पदों, यूनानी असिस्टेंट के 7 पदों, जूनियर फिशर टेक्निकल असिस्टेंट के 212 एवं अमीन के 16 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments