23 जुलाई को आम बजट (Budget 2024-25) पेश होने वाला है। बजट पेश होने से पहले ही वित्त मंत्रालय ने बड़ा अपडेट दिया। वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में हुए टैक्स कलेक्शन की जानकारी दी है।
मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार FY25 में सरकार के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) में तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों से पता चलता है कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 24 फीसदी की ग्रोथ हुई है।
इतना हुआ टैक्स कलेक्शन
नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस कारोबारी साल में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax Collection) में 24.07 फीसदी की वृद्धि हुई है। अभी तक 5.74 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर का शुद्ध संग्रह हुआ है।
आपको बता दें कि यह आंकड़ा 11 जुलाई 2024 तक का है। पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 4.80 लाख करोड़ रुपये था।
कॉरपोरेट टैक्स: आंकड़ों के अनुसार कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) में भी तेजी आई है। यह 11 जुलाई 2024 तक 2.1 लाख करोड़ रुपये था।
पर्सनल इनकम टैक्स: पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन (Personal Income Tax Collection) 3.46 लाख करोड़ रुपये हुआ है। आपको बता दें कि पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) शामिल होता है। सीबीडीटी ने बताया कि एसटीटी ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में में 16,634 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
टैक्स रिफंड: 11 जुलाई 2024 तक 70,902 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड (Tax Refund) जारी हुए हैं। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 64.4 फीसदी ज्यादा है।
पूरे वित्तीय वर्ष के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) में प्रत्यक्ष कर संग्रह 21.99 लाख करोड़ रुपये आंका गया है।