HomeEntertainmentशाह रुख खान ने Amitabh Bachchan के साथ किया कुछ ऐसा, तारीफ...

शाह रुख खान ने Amitabh Bachchan के साथ किया कुछ ऐसा, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शुक्रवार (12 जुलाई) को शादी के बंधन में बंध गए। इस शाही शादी में खेल, राजनीति, व्यवसाय और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई गेस्ट शामिल हुए। एक तरफ जहां विदेशी मेहमान कार्दशियन और जॉन सीना ने अपने भारतीय अवतार में सुर्खियां बटोरीं,वहीं साथी मेहमानों के साथ शाह रुख खान की बातचीत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

जी हां, इस ग्रैंड वेडिंग से जवान एक्टर शाह रुख खान का अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग शाहरुख को जेंटलमैन बुला रहे हैं।

हर तरफ हुई किंग खान की तारीफ

वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले शाह रुख खान रजनीकांत और उनकी पत्नी को हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं। इसके बाद वो पास ही बैठे आदित्य ठाकरे और सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाते हैं। फिर शाह रुख अमिताभ बच्चन के पास जाकर उनके और जया बच्चन के पैर छूते हैं। शाहरुख खान के इस विनम्र भाव की हर तरफ सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।

Advertisements
Advertisements

डांस वीडियो हुआ वायरल

अनंत और राधिका की इस शादी में देश और विदेश से आए कई मेहमानों ने शिरकत की। इसके अलावा बारात के ई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें सलमान खान और शाहरुख को डांस के बीच मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

ये मेहमान हुए शामिल

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी के बाद 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ और 14 जुलाई को ‘मंगल उत्सव’ का कार्यक्रम है। इसके बाद 15 जुलाई को मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी भी आयोजित की जाएगी। शादी समारोह में किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन, जॉन सीना, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, महेश बाबू, यश, रामचरण और उपासना, सलमान खान, अजय देवगन, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे सितारों की मौजूदगी दर्ज की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments