हॉरर फिल्म “द शाइनिंग” की जानी मानी एक्ट्रेस शेली डुवैल अब हमारे बीच नहीं है। उनका 75 साल की उम्र में निधन हो गया। डुवैल ने टेक्सास के ब्लैंको स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनके पार्टनर डैन गिलरॉय ने इस खबर की पुष्टि की है।
डैन गिलरॉय ने बताया कि उन्हें भयंकर डायबिटीज था और इस बीच उनको कुछ ज्यादा ही कॉम्पलीकेशन्स हो गए थे जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। गिलरॉय ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा,’ मेरी प्यारी, अद्भुत जीवन साथी और दोस्त ने हमें छोड़ दिया। हाल ही में उसे बहुत अधिक कष्ट सहना पड़ा लेकिन अब वह स्वतंत्र हैं। उड़ जाओ, खूबसूरत शेली।’