HomeEducationRajasthan Pre DElEd Result 2024: राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा...

Rajasthan Pre DElEd Result 2024: राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा परिणाम जल्द, 30 जून को हुआ था एग्जाम

राजस्थान प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए अपडेट। राजस्थान राज्य के सरकारी और निजी डीएलएड कॉलेजो में संचालित होने वाले प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (Diploma in Elimentary Education – DElEd) में इस दाखिले के लिए आयोजित प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 के परिणाम जल्द जारी होंगे। सामान्य एवं संस्कृत वर्गों में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा द्वारा 30 जूनको आयोजित प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजों (Rajasthan Pre DElEd Result 2024) की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन खबरों के मुताबिक परिणाम इसी सप्ताह के दौरान जारी किए जा सकते हैं।

Rajasthan BSTC Result 2024: पिछले वर्ष एक माह में जारी हुए थे परिणाम

हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पिछले वर्ष इस प्रवेश परीक्षा के नतीजों की घोषणा एक माह बाद की गई थी। गत वर्ष इस परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार के शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक कार्यालय, बीकानेर द्वारा 28 अगस्त 2023 को किया गया था, जबकि नतीजों की घोषणा 29 सितंबर 2023 को की गई थी। ऐसे में इस साल जबकि परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा 30 जून को किया गया, तो परिणाम (VMOU Pre DElEd Result 2024 जल्द जारी होने की संभावनाएं मीडिया रिपोर्ट्स में जताई जा रही हैं।

Advertisements
Advertisements

Rajasthan Pre DElEd Result 2024: ऐसे रहे अपडेट

राजस्थान प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा, जिसे पहले BSTC परीक्षा कहा जाता था, के परिणामों को लेकर आधिकारिक अपडेट के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा के पोर्टल, predeledraj2024.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए। साथ ही, VMOU कोटा द्वारा परिणाम को लेकर अपडेट उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाएंगी। वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रवेश परीक्षा के लिए जारी की गई हेल्पलाइन 0744-2797349 और 9116828238 पर कॉल करके या जारी की गई ईमेल आइडी helpdeskpredeled@vmou.ac.in पर ईमेल करके भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments