Advertisement
HomeEducationएआईसीटीई बीबीए, बीसीए और बीएमएस की 3000 मेधावी छात्राओं को देगा स्कॉलरशिप,...

एआईसीटीई बीबीए, बीसीए और बीएमएस की 3000 मेधावी छात्राओं को देगा स्कॉलरशिप, यहां जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं के लिए एक स्कॉलरशिप शुरू की गई है। इस स्कॉलरशिप के तहत EWS श्रेणी की ऐसी छात्राएं जो एआईसीटीई से अप्रूव्ड संस्थानों में बीसीए, बीबीए या बीएमएस कर रही हैं और मेधावी लिस्ट में जगह प्राप्त की है उनको यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

इस स्कॉलरशिप के तहत एआईसीटीई की ओर से 3000 हजार मेधावी छात्राओं को 25000 रुपये वार्षिक प्रदान किये जायेंगे जिससे वे आसानी से अपनी पढ़ाई को बिना रुकावट के पूरा कर सकें।

यह स्कॉलरशिप योजना इसी सत्र (2024-25) से लागू हो जाएगी। कुल 3000 हजार छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। प्रतिवर्ष के अनुसार इस स्कॉलरशिप के तहत कुल 7.5 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गए हैं।

इस स्कॉलरशिप को प्रबंधन और कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में लड़कियों की भागदारी को बढ़ाने के लिए लिया गया है। आपको बता दें कि बीबीए, बीसीए और बीएमएस अंडरग्रेजुएट मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों को अब एआईसीटीई के अंतर्गत शामिल कर लिया गया है। इसलिए इस क्षेत्र में जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष स्कीम लॉन्च किया गया है।

एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टी.जी. सीतारम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष इन कोर्सेज में महिलाओं की बढ़ोत्तरी लगातार देखने को मिल रही है। सत्र 2023-24 में लड़कियों के एनरोलमेंट की संख्या 39 फीसदी दर्ज की गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments