नई दिल्ली
‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। 11 दिन पहले रिलीज हुई ये मूवी सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है। फिल्म की कहानी से लेकर वीएफएक्स तक की लोगों ने तारीफ की है। यही वजह है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ ही फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी धाक जमाए हुई है।
नाग अश्विन के डायरेक्शन में ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। साई-फाई एक्शन इस फिल्म की कहानी ने लोगों को खासा प्रभावित किया है। इसका अंदाजा इसके आंकड़ों से पता लगता है। कम दिनों में ही ये मूवी कुछ फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है।