HomeUttar Pradeshगोरखपुर में CM योगी आज करेंगे कैंसर की अत्याधुनिक सेंकाई मशीन का...

गोरखपुर में CM योगी आज करेंगे कैंसर की अत्याधुनिक सेंकाई मशीन का उद्घाटन, इस हॉस्पिटल का करेंगे लोकार्पण

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल, गीता वाटिका में कैंसर की अत्याधुनिक सेंकाई मशीन वरियान हेलसियान आ गई है। इसकी लागत 17 करोड़ रुपये है। प्रबंधन का दावा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह पहला संस्थान है जहां यह मशीन स्थापित हो रही है।

इससे एक दिन में 150 लोगों की सेंकाई हो सकती है। मशीन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर तीन बजे करेंगे। इसके पूर्व दोपहर 2:30 बजे सिविल लाइंस रोड पर अन्नपूर्णा हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे।

राजकीय पालीटेक्निक व सर्वोदय बालिका विद्यालय का कल करेंगे लोकार्पण

Advertisements

सीएम योगी आदित्यनाथ छह जुलाई को राजकीय पालीटेक्निक हरदी और अनंतपुर में स्थित सर्वोदय बालिका विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। उद्घाटन के बाद बालिका विद्यालय में तो कक्षाएं शुरू हो जाएंगी, लेकिन पालीटेक्निक में अभी इंतजार करना होगा। सहजनवां के हरदी में स्थित राजकीय पालीटेक्निक को पीपीपी माडल पर संचालित किया जाएगा। भवन हैंडओवर होने के बाद आवेदन मांगे जाएंगे।

Advertisements

प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हरदी में पालीटेक्निक कक्षाएं चलने में थोड़ा समय लगेगा। वहीं, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय अनंतपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि कक्षा छह, सात और आठ में 70-70 बालिकाओं की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। सीएम के उद्घाटन के बाद कक्षाएं संचालित होंगी। इसके लिए चार शिक्षक भी तैनात किए गए हैं।

सीएम योगी का हेलीकाप्टर हरदी में बने हेलीपैड पर उतरेगा। राजकीय पालीटेक्निक का उद्घाटन करने के बाद सीएम सड़क मार्ग से अनंतपुर स्थित सर्वोदय बालिका विद्यालय का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। जिस सड़क से सीएम योगी आदित्यनाथ जाएंगे, जिम्मेदार जेसीबी मशीन लगाकर उसे ठीक कराने में जुटे हैं। इसके अलावा आसपास साफ-सफाई भी कराया जा रहा है। गुरुवार को एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा का खाका तैयार किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments